यदि ऐसा हुआ तो यह राशि और बढ़ेगी। सरकार ने तय किया है कि इस मौके पर बड़े स्तर पर नए कामों का भूमिपूजन होगा, जो काम पूरे हो चुके उन्हें जनता को समर्पित करेंगे। इनमें सड़क, सिंचाई परियोजना, तहसील कार्यालय, पंचायत सचिवालय, सामुदायिक भवन, प्रशिक्षण केंद्र, गोशाला, जैसे अधोसंरचनात्मक निर्माण शामिल हैं। शासकीय कार्यालयों के मुय भवन, आंगनवाड़ी, सीएम राइज स्कूल व अस्पताल के स्वीकृत भवन प्रमुख हैं।
जीवन की सार्थकता सिद्ध करने का मार्ग श्रीमद्भागवत गीता
कुरुक्षेत्र. सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, श्रीमद्भागवत गीता जीवन की सार्थकता सिद्ध करने का मार्ग है। कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण के 5 हजार वर्ष अर्जुन को कर्मवाद की शिक्षा प्रदान करने से धर्म ग्रंथ गीता की रचना हुई। गीता आज भी सबके लिए पाथेय और समसामयिक है।
नए कार्यों की स्वीकृति देंगे
सरकार एक वर्ष पूर्ण होने पर नए कार्यों की थोकबंद स्वीकृति भी देगी। ये ऐसे जरूरी कार्य होंगे, जिन्हें बारिश से पहले पूरा कराया जा सकेगा। सरकार से जनता की मांग वाले कार्यों शामिल करेंगे। इनकी स्वीकृति कम समय में होगी।
अटके काम भी होंगे
निर्माण विभागों में जितने भी काम अटके हैं, उन्हें भी प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा। इन कार्यों की फाइलें नई सिरे से चलेगी, बीच का रास्ता निकाल वरीयता के आधार पर कार्यों को पूरा कराया जाएगा।