bell-icon-header
भोपाल

सीएम ने की पांच महीने में 500 घोषणाएं

उपचुनाव वाले क्षेत्रों में 300 से ज्यादा
सरकार के सामने घोषणाएं पूरी करने की चुनौती
 

भोपालMar 21, 2021 / 04:56 pm

Arun Tiwari

shivraj2.jpg

भोपाल : कोरोना काल, सीमित बजट और सरकारी खजाने की खस्ता हालत के बीच सरकार के सामने उपचुनाव के दौरान की गईं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं को पूरा करने की बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री सचिवालय की जानकारी के अनुसार प्रदेश में उपचुनाव के दौरान यानी जून से अक्टूबर 2020 तक के पांच महीनों में सीएम ने प्रदेश के अलग-अलग दौरों में 498 घोषणाएं की हैं। इनमें से 308 घोषणाएं उन 19 जिलों में हैं जहां पर 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव हो रहे थे। सीएम ने 498वीं घोषणा 11 नवंबर को बमोरी में की थी। सीएम की इन घोषणाओं पर कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा और कुणाल चौधरी ने विधानसभा में भी सवाल उठाए थे। उपचुनावों में बड़ी सफलता मिलने के बाद इन घोषणाओं को पूरी करने के लिए सरकार को बजट का इंतजार था। विधानसभा का बजट सत्र पूरा होने के बाद अब सरकार के सामने सीएम की इन घोषणाओं को पूरा करने की बड़ी जिम्मेदारी है।

उपचुनाव वाले इन जिलों में इतनी घोषणाएं :
– मुरैना – 70
– भिंड – 2
– ग्वालियर – 39
– शिवपुरी – 6
– गुना – 6
– अशोकनगर – 10
– छतरपुर – 10
– सागर – 8
– अनूपपुर – 30
– मंदसौर – 4
– देवास – 6
– आगर मालवा – 48
– धार – 2
– इंदौर – 20
– खंडवा – 12
– बुरहानपुर – 12
– राजगढ़ – 5
– रायसेन – 12

सीएम की कुछ अहम घोषणाएं :
– हाईस्कूल मेहगांव को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाना।
– इंदौर स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए 100 करोड़ का अनुदान
– जौरा और मुरैना में आठ अलग-अलग पक्की सडक़ों का निर्माण
– जौरा में विद्युत समस्या के समाधान के लिए सब स्टेशन का निर्माण
– उमरिया में वन एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना
– कैलारस में अलग-अलग गांव में पांच सरकारी स्कूल खोले जाएंगे।
– मेहगांव के अमायन को तहसील बनाया जाएगा।
– पोहरी के ग्राम दिनारा को नगर पंचायत बनाया जाएगा
– दिनारा में कॉलेज और करैरा में बस स्टैंड बनाया जाएगा।
– चंबल नदी से ग्वालियर और मुरैना को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था।

सीएम नारियल जेब में रखते चलते हैं :
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम तो शुरु से कहते आ रहे हैँ कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर समय अपनी जेब में नारियल लेकर चलते हैं। जहां मौका मिलता है वहां फोड़ देते हैं,नई घोषणा कर देते हैंं और फिर भूल जाते हैं। उपचुनाव के समय सीएम ने अनेकों घोषणाएं की हैं जिनके शुरु होने के आसार नजर नहीं आ रहे क्योंकि सरकार तो कर्ज लेकर अपना काम चला रही है,घोषणाएं पूरी कैसे करेगी। सीएम तो घोषणाओं और कलाकारी की राजनीति में माहिर हैं।

घोषणाओं पर होगा अमल :
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि उपचुनाव में की गईं सीएम की एक-एक घोषणा पर अमल होगा। बजट आने के बाद सरकार ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा करने की तैयारी कर ली है। सीएम ने जो कहा है उन सब पर काम शुरु हो गया है। सीएम ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे लोगों की आवश्यकता और बजट के आधार पर योजनाओं को तेजी से पूरी करें। सीएम ने विधायकों से भी प्राथमिकता के आधार पर विकास कामों के प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।
मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणाएं की हैं उनका अक्षरश: पालन होगा। मुख्यमंत्री संवेदनशील व्यक्तित्व हैं, गरीब का कल्याण और प्रदेश का विकास उनकी प्राथमिकताओं में सबसे उपर है। प्राथमिकताओं के आधार पर घोषणाओं पर अमल किया जाएगा। ये कांग्रेस की सरकार नहीं जो वचन पत्र जारी कर मुकर जाती है। – वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा –

Hindi News / Bhopal / सीएम ने की पांच महीने में 500 घोषणाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.