bell-icon-header
भोपाल

Chhindwara Seat: दो चुनाव हारे, अश्लील वीडियो आया पर डटे रहे, जानें विवेक बंटी साहू ने कैसे ढहाया कमलनाथ का गढ़

Chhindwara Seat Result Vivek Bunty Sahu Kamal Nath Nakul Nath छिंदवाड़ा में कमलनाथ और उनके परिवार का पिछले 44 सालों से चला आ रहा वर्चस्व समाप्त हो गया। विवेक बंटी साहू को यह जीत यूं ही नहीं मिल गई बल्कि वे इसके लिए करीब 10 साल से लगातार संघर्ष कर रहे थे।

भोपालJun 04, 2024 / 03:15 pm

deepak deewan

Chhindwara Seat Result Vivek Bunty Sahu Kamal Nath Nakul Nath

Chhindwara Seat Result Vivek Bunty Sahu Kamal Nath Nakul Nath मध्यप्रदेश में जिस सीट पर देशभर की नजर थी वह छिंदवाड़ा सीट बीजेपी ने जीत ली है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर कमलनाथ ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उनके सांसद पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ भी मतगणना स्थल से अपने घर वापस लौट चुके हैं। इधर बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के सम​र्थक सुबह से ही जश्न मनाने में लगे हैं। विवेक बंटी साहू ने आखिरकार एमपी में कमलनाथ और कांग्रेस का यह दुर्ग ढहा दिया है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार छिंदवाड़ा में बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू, कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ पर 70 हजार वोटों की बड़ी बढ़त बना चुके हैं। विवेक बंटी साहू को 3 लाख 52 हजार वोट और नकुल नाथ को 2 लाख 80 हजार वोट मिले हैं। आयोग ने अभी जीत-हार का ऐलान नहीं किया है कांग्रेस नेताओं ने हार मान ली है।
यह भी पढ़ें : युवा बेटे को कंधा देते हुए बिलख उठे कलेक्टर, जबलपुर में भाई ने दी मुखाग्नि

इसी के साथ छिंदवाड़ा में कमलनाथ और उनके परिवार का पिछले 44 सालों से चला आ रहा वर्चस्व समाप्त हो गया। इस दौरान बीजेपी केवल एक बार उपचुनाव में जीत सकी थी। तब पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा ने नाथ परिवार से यह सीट छीनी थी। विवेक बंटी साहू को यह जीत यूं ही नहीं मिल गई बल्कि वे इसके लिए करीब 10 साल से लगातार संघर्ष कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : एमपी में बीजेपी के बड़े नेता की तबियत बिगड़ी, डॉक्टरों ने अस्पताल में समर्थकों को रोका

Hindi News / Bhopal / Chhindwara Seat: दो चुनाव हारे, अश्लील वीडियो आया पर डटे रहे, जानें विवेक बंटी साहू ने कैसे ढहाया कमलनाथ का गढ़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.