उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, वायरस की पहचान के लिए सभी आवश्यक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध हैं। बता दें कि गुजरात में चांदीपुरा इलाके में सामने आए कुल संक्रमितों में से एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉक्टर अतुल गोयल ने गुजरात, राजस्थान और एमपी में बीमारी की स्थिति की विशेषज्ञों की टीम के साथ समीक्षा की।
मच्छर या मक्खी के काटने से चांदीपुरा वायरस की संभावना जताई जा रही है। इसमें फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। संक्रमण बढ़ने पर पीड़ित को बुखार आता है और मस्तिष्क में सूजन भी हो जाती है और इससे मरीज की जान भी जा सकती है।