अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चोरी
थाना प्रभारी अमरेश बोहरे के मुताबिक 22 वर्षीय शिवलाल वंशकार पिता बाबूलाल गांव सागोन हुजूर में रहता है। बीती 4 दिसंबर की रात गुनगा निवासी उसकी नानी गोपीबाई (80) को गाय ने पैर मार दिया था। इलाज के लिए उन्हें देर रात हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। रात तीन बजे वे सो रही थी, तभी गंजबासौदा निवासी सफाईकर्मी उमा सिलावट ने उनके पर्स की चेन खोल 26 हजार रुपए चोरी कर लिए। चोरी यह घटना वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शुक्रवार को शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपी महिला का फुटेज निकाला।
पहले भी चोरी के सामने आये कई वीडियो
अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ चोरी की कई घटनाएं सामने आती रहती है। कई मामलों में सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाती। भोपाल के सरकारी अस्पतालों में सीसीटीवी लोगों की सुरक्षा के लिए लगाये गये हैं, लेकिन यहां की सुरक्षा पर अस्पताल में काम करने वाले गार्ड, चौकीदार अक्सर सामने आते रहते है। हमीदिया अस्पताल में ज्यादातर मरीज के परिजनों के मोबाइल और चार्जर चोरी होने की शिकायतें आती हैं। लेकिन सीसीटीवी कैमरा लगा होने के बावजूद चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
चोरी के मामले में पुलिस नहीं सख्त
अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन बताते हैं कि चोरी की शिकायत की जाती है, लेकिन अस्पताल में बने पुलिस चौकी उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती। उनका ये भी कहना था कि चोरी के आरोपी का पता चलने के बाद पुलिस अक्सर उन्हे छोड़ देती है। मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में हर दिन 20 से अधिक छोटी और बड़ी चोरी के मामले आते हैं जिनमें कुछ के शिकायत फाइलों में दर्ज होते हैं, कुछ कागजों तक सिमट कर रह जाती हैं।