भोपाल

Board Exam 2020 : बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, यहां से पीडीएफ करें डाउनलोड

Board Exam 2020 Time Table : 2 मार्च से हायर सेकेण्डरी, 3 से हाईस्कूल की परीक्षा

भोपालDec 13, 2019 / 10:49 am

KRISHNAKANT SHUKLA

Board Examinations Time Table pdf download 2020

भोपाल/ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं का टाइम टेबल board time table जारी कर दिया है। हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक तो हाई स्कूल की 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में 8.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

 

 

8.45 के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हाई स्कूल परीक्षा में 11.50 लाख तो हायर सेकेण्डरी में लगभग सात लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 3500 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इन्हीं परीक्षाओं के बीच हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा/ शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा की परीक्षाएं भी आयोजित होंगी।

 

board_time_table_2020_pdf_4.jpg

हाई स्कूल परीक्षा टाइम टेबल (board time table 2020 class 10)

तीन मार्च, द्वितीय एवं तृतीय भाषा- संस्कृत, पांच मार्च नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय, सात मार्च को सामाजिक विज्ञान, नौ मार्च को तृतीय भाषा- उर्दू, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, 12 को गणित, 16 को विज्ञान, 19 को द्वितीय एवं तृतीय भाषा, 23 विशिष्ट भाषा-हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू एवं 27 मार्च को द्वितीय एवं तृतीय भाषा सामान्य-हिंदी का पेपर होगा।

 

board_time_table_2020_pdf.png

हायर सेकेण्डरी टाइम टेबल (board time table 2020 class 12)

दो मार्च को विशिष्ट भाषा- हिंदी, तीन को विशिष्ट भाषा संस्कृत, चार को विशिष्ट भाषा अंगे्रजी, पांच को भारतीय संगीत, छह को द्वितीय भाषा सामान्य-हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, नौ इन्फरमेटिव प्रेक्टिस, 13 मार्च को इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट ऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफूल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान,

board_time_table_2020_pdf_3.jpg
17 को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस, इनवायरमेंटल एज्यूकेशनएंड रूरल डेवलमेंट,इंटरप्रेनुअर शिप, फाउंडेशन कोर्स, 18 को ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, 19 को विशिष्ट भाषा उर्दू, 20 को बायोलोजी, 21 को अर्थशास्त्र, 23 को हायर मेथेमेटिक्स, 24 मार्च बॉयोटेक्नोलॉजी, 26 मार्च राजनीति शास्त्र, एनिमल हस्बेन्ड्री, पोल्टीफार्म एंड फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास,व्यवसायिक अर्थशास्त्र,
board_time_table_2020_pdf_2.jpg
27 मार्च शारीरिक शिक्षा, 28 मार्च भूगोल, केमिस्ट्री, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 30 मार्च नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय एवं 31 मार्च को बुक कीपिंग एंड एकाउटेंसी का पेपर होगा। नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं उनके विद्यालय में 12 से 26 फरवरी एवं स्वाध्यायी की प्रायोगिक परीक्षाएं उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र में सात से 31 मार्च के मध्य संचालित होंगी।

Hindi News / Bhopal / Board Exam 2020 : बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, यहां से पीडीएफ करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.