bell-icon-header
भोपाल

जीतू पटवारी की खिलाफत कर रहे कमलनाथ- दिग्विजय, बड़े नेताओं ने मोर्चा खोला, बुरे घिरे कांग्रेस अध्यक्ष

BJP spokesperson Narendra Saluja tweet Kamal Nath and Digvijay singh are opposing Jitu Patwari मध्यप्रदेश कांग्रेस में जमकर खींचतान मची है।

भोपालSep 16, 2024 / 03:40 pm

deepak deewan

BJP spokesperson Narendra Saluja tweet Kamal Nath and Digvijay singh are opposing Jitu Patwari

BJP spokesperson Narendra Saluja tweet Kamal Nath and Digvijay singh are opposing Jitu Patwari मध्यप्रदेश कांग्रेस में जमकर खींचतान मची है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का सभी बड़े नेता विरोध कर रहे हैं। पूर्व सीएम और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ तथा दिग्विजय सिंह उनकी जमकर खिलाफत कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से भी उनकी पटरी नहीं बैठ रही। वरिष्ठ नेताओं और समकक्षों के विरोध के कारण कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुरी तरह घिरे हुए हैं। हाल ये है कि वे अपनी कार्यकारिणी तक नहीं बना सके हैं।
जीतू पटवारी को 16 दिसंबर 2023 को मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। इस प्रकार उनका 9 माह का कार्यकाल पूरा हो गया है। जीतू पटवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार का 9 माह का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर पार्टी द्वारा चुनाव पूर्व किए गए वादे याद दिलाए थे। अब बारी बीजेपी की है। जीतू पटवारी के कार्यकाल के 9 माह पूरे होने पर बीजेपी ने उनपर हमला बोलते हुए तंज कसा है।
यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा

यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा में कमलनाथ का बचाखुचा रसूख भी ध्वस्त! बीजेपी ही नहीं, गोंडवाना से भी पिछड़ी पार्टी

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आप 9 माही अध्यक्ष हो चुके हैं, लेकिन खाते में कोई उपलब्धि नहीं है। कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, अजय सिंह से लेकर अरुण यादव और उमंग सिंगार तक से पटरी नहीं बैठ रही। कांग्रेस लोकसभा से लेकर जनपद पंचायत तक में हार रही है।
यह भी पढ़ें : एमपी के बड़े पुलिस ऑफिसर के पीछे पड़ गए लोग, ज्वाइन ही नहीं कर पा रहे आईपीएस अधिकारी

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारीजी, आप 16 दिसंबर 2023 को मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे, आप 9 माही अध्यक्ष हो चुके हो…
आप मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रीजी को पत्र लिखकर उनके 9 माह के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हो, उनसे हिसाब मांगने के पूर्व जरा अपने 9 माह के कार्यकाल का हिसाब भी जरा देख लीजिये…
भाजपा सरकार के 9 माह में तो कई ऐतिहासिक जनहितैषी निर्णय हुए हैं, प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है, संकल्प पत्र के कई वादे पूरे हुए हैं।

मुख्यमंत्रीजी को लिखे आपके पत्र में से कई वादे पूरे हो चुके हैं और वैसे भी हमारा संकल्प पत्र 5 वर्ष का है, शेष वादे भी समय पर पूरे होंगे….
लेकिन जरा अपने 9 माह के कार्यकाल की बानगी को भी जरा देख लीजिए…

  • 9 माह के आपके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साहब, खाता शून्य…
  • गृह नगर इंदौर में लोकसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी तक नहीं…
  • कोई निर्दलीय भी समर्थन के लिए नहीं मिला, नोटा को समर्थन दिया तो 3 लाख वोट कम हो गए।
  • जीतू पटवारी अपना खुद का गृह बूथ 900 वोटों से हारे , गृह वार्ड 15 हज़ार वोटों से हारे, खुद की विधानसभा से रिकॉर्ड 1 लाख 76 हज़ार वोटों की हार…
  • 9 माह के कार्यकाल में 5 लाख से अधिक कार्यकर्ता, 25 हज़ार से अधिक नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी, वहीं तीन विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़ी….
  • हाल ही में संपन्न नगरीय निकाय के 19 वार्डों के उपचुनाव में कांग्रेस को मात्र चार सीट मिली…भाजपा 13 वार्ड जीती…
  • गृह नगर इंदौर के वार्ड क्रमांक 83 के उपचुनाव में पूरी ताक़त लगाने के बाद भी कांग्रेस की करारी हार…
  • पूर्व में अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार…
  • गृहनगर इंदौर में शहर अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष दोनों कई दिनों से निलंबित…नये अध्यक्ष तक नहीं मिल पा रहे है…
  • जीतू पटवारी एक तरफ तो महिला सम्मान की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के लिये रस व चासनी की बात करते हैं…
  • अलीराजपुर जाते हैं तो दुष्कर्म पीड़िता बालिका की पहचान उजागर करते हैं…
  • महिलाओं के बीच में बैठकर कहते हैं कि चुनाव के समय महिलाएं पोलके में पैसे रख लेती है…
  • पार्टी गई तेल लेने जैसे बयान देने वाले जीतू पटवारी पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को रोकने के बजाय कहते हैं कांग्रेस का प्लाट समतल कर रहा हूं…
  • एक तरफ अपराधों पर खूब बयानबाज़ी करते हैं, वहीं दूसरी तरफ दतिया जाते हैं उन्हीं की मौजूदगी में कांग्रेसी खुलेआम गोलीबारी करते हैं, इंदौर में सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में उनके प्रतिनिधि खुलेआम गोलीबारी करते हैं…
  • छतरपुर में कांग्रेस नेता के नेतृत्व में भीड़ थाने पर हमला करती हैं, अलीराजपुर में उनके कांग्रेस अध्यक्ष अपराधिक गतिविधियों के कारण जिलाबदर होते हैं…
  • उज्जैन में कांग्रेस से जुड़ा एक शख्स एक वीडियो वायरल कर उज्जैन को बदनाम करने का काम करता है….
  • प्रदेश में ज्यादातर अपराधिक घटनाओं में कांग्रेस और कांग्रेस से जुड़े लोगों के ही नाम सामने आ रहे हैं।
  • नौ माह में जीतू पटवारी अपनी कार्यकारिणी तक नहीं बना पाए हैं।
  • प्रदेश के किसी भी नेता से उनकी पटरी नहीं बैठ पा रही है, चाहे नेता प्रतिपक्ष हो, या मध्यप्रदेश के प्रभारी हो या कमलनाथजी हो या दिग्विजय सिंहजी हो या अरुण यादव हो या अजय सिंह हो या अन्य तमाम नेता हो….सभी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है…
  • जीतू पटवारी के नेतृत्व में नौ माह बाद भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता काम करने को तैयार ही नहीं है…
जीतू पटवारीजी जरा अपने नौ माह के कार्यकाल की यह छोटी सी बानगी देख लीजिये और वैसे भी कहावत है कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों के घरों पर पत्थर फेंका नहीं करते हैं…।

Hindi News / Bhopal / जीतू पटवारी की खिलाफत कर रहे कमलनाथ- दिग्विजय, बड़े नेताओं ने मोर्चा खोला, बुरे घिरे कांग्रेस अध्यक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.