bell-icon-header
भोपाल

Lok Sabha Elections 2024 : विदिशा से शिवराज सिंह तो गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया उम्मीदवार, देखें बीजेपी की लिस्ट

MP LOK SABHA SEATS BJP CANDIDATE : भाजपा ने मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया…

भोपालMar 02, 2024 / 07:10 pm

Shailendra Sharma

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 16 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में से 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का निर्णय पहली सूची में किया गया है। जिनमें मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को विदिशा (Vidisha) से तो गुना सीट (Guna Seat) से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को उम्मीदवार बनाया गया है।
एमपी की 24 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड- श्रीमति संध्या राय
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- श्रीमति लता वानखेड़े
टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वीडी शर्मा (VD Sharma)
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्र
सीधी- राजेश मिश्रा
शहडोल- हिमाद्री सिंह
जबलपुर- आशीष दुबे
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगबाद- दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल- आलोक शर्मा (Alok Sharma)
राजगढ़- रोडमल नागर
देवास- महेन्द्र सिंह सोलंकी
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
रतलाम- अनिता चौहान
खरगोन- गजेन्द्र पटेल
खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल- दुर्गादास उइके
भाजपा की पहली सूची में पीएम नरेन्द्र मोदी का भी नाम है। पीएम नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है। 34 केन्द्रीय मंत्री और राज्यमंत्रियों के नाम इस सूची में हैं। 1 लोकसभा अध्यक्ष और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम भी है। 28 महिलाओं के नाम हैं, 50 से कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार हैं। अनुसूचित जाति के 27 उम्मीदवार, अनुसूचित जनजाति के 18 उम्मीदवार, पिछड़ा वर्ग 57 उम्मीदवार शामिल हैं।

Hindi News / Bhopal / Lok Sabha Elections 2024 : विदिशा से शिवराज सिंह तो गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया उम्मीदवार, देखें बीजेपी की लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.