बिहार के बदमाश ने युवक का अपहरण कर की हत्या, रातापानी टाइगर रिजर्व में छिपा गया लाश
MP News : राजधानी में अपहरण के बाद हत्या से फैली सनसनी, रातापानी टाइगर रिजर्व में मिली अपहर्त युवक की लाश, बिहार से फरार क्रिमिनल ने दिया वारदात को अंजाम।
MP News :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 2 दिसंबर से लापता शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। अबतक की तफ्तीश में हुए खुलासे के अनुसार, बिहार के एक बदमाश ने अपहरण के बाद युवक की हत्या कर लाश को रातापानी टाइगर रिजर्व में ठिकाने लगा दिया था। फिलहाल, आरोपी की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कि, संदीप प्रजापति 2 दिसंबर को भोपाल के छोला थाना इलाके से गायब हुआ था। आरोपी अवकेश ने अपहरण वाले दिन ही उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए संदीप के फोन से ही उसके परिजन को फोन करके कहाकि युवक उसके कब्जे में है, ताकि पुलिस के साथ साथ उसके परिजन को ये लगे कि संदीप जिंदा है और पुलिस उसे तलाशती रहे और वो तब तक किसी सुरक्षित स्थान तक भाग निकले।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर 3 दिन तक रातापानी टाइगर रिजर्व में सर्चिंग की। जिसके बाद शुक्रवार शाम करीब 8 बजे संदीप प्रजापति का शव रातापानी टाइगर रिजर्व के देलावाड़ी रेंज में बरामद हुआ।
पुलिस तफ्तीश में ये भी पता चला है कि पिछले दिनों संदीप का अवकेश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने आरोपी की मुखबिरी कर दी थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और बदमाश ने युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार में वांटेड घोषित है और वहां से पिछले 2 साल से फरार चल रहा है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Hindi News / Bhopal / बिहार के बदमाश ने युवक का अपहरण कर की हत्या, रातापानी टाइगर रिजर्व में छिपा गया लाश