भोपाल-विदिशा रोड (SH-18) को 2-लेन से 4-लेन किया जाएगा। एमपीआरडीसी ने इसके निर्माण का प्रस्ताव दिया है। इसका निर्माण हाइब्रिड एनीयुटी मोड (HAM) पर होगा। राज्यस्तरीय साधिकार समिति की बैठक में इस पर सहमति दी गयी। अब 4 लेन के लिए मंत्रि-परिषद का अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में लाखों कर्मचारियों को हर माह 1500 से 2500 तक का नुकसान, अफसरों के खिलाफ लामबंद हुए संगठन भोपाल से विदिशा की वर्तमान सड़क 2-लेन है। इस राज्य राजमार्ग की लंबाई 35.11 किमी है। राजमार्ग SH-18 भोपाल के भानपुर के अयोध्या बाईपास से प्रारंभ होता है और सांची-सलामतपुर जंक्शन पर NH-146 पर समाप्त होता है। यह सड़क भोपाल और रायसेन जिलों से होकर विदिशा को जोड़ती है।
भोपाल के उपनगरीय इलाकों भानपुर, चोपड़ाकला, सूखी सेवनियां, डोब, बालमपुर से होते हुए यह रोड दीवानगंज और सलामतपुर जैसे शहरों को भी जोड़ती है। नई 4 लेन परियोजना की कुल लंबाई 44.80 किमी रहेगी जिससे तीनों जिलों में आनेजानेवालों की खासी सुविधा हो जाएगी।