bell-icon-header
भोपाल

भोपाल के कई प्रमुख रास्ते बंद, नादरा नहीं जाएंगी बस, रूट बदले

राजधानी भोपाल की कई प्रमुख सड़कें आज बंद रहेंगी जबकि कुछ रास्ते डायवर्ट किए गए हैं। जम्बूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन और राज्य स्तरीय स्कूटी और ऋण वितरण कार्यक्रम के आयोजन के कारण ये बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस ने सुबह 8 बजे से कार्यक्रम स्थल के आसपास की कई प्रमुख सड़कों को डायवर्ट किया है।

भोपालOct 03, 2023 / 07:56 am

deepak deewan

भोपाल की कई प्रमुख सड़कें आज बंद रहेंगी

राजधानी भोपाल की कई प्रमुख सड़कें आज बंद रहेंगी जबकि कुछ रास्ते डायवर्ट किए गए हैं। जम्बूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन और राज्य स्तरीय स्कूटी और ऋण वितरण कार्यक्रम के आयोजन के कारण ये बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस ने सुबह 8 बजे से कार्यक्रम स्थल के आसपास की कई प्रमुख सड़कों को डायवर्ट किया है। कुछ यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सदभावना चौराहा, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव रहेगा। इधर अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा , विजय मार्केट, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। पिपलानी, अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

इंदौर की ओर से आने वाले सभी वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान में वाहन पार्क करेंगे। नर्मदापुरम रोड की ओर से आने वाले सभी वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बायीं ओर मुड़कर आनंद नगर के आगे जाकर जम्बूरी मैदान पर वाहन पार्क करेंगे।

आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा- नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी । आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी।

यह भी पढ़ें: हैवानियत के बाद बिगड़ी मनोदशा, रास्ते भर कपड़े फेंकती रही मासूम!

Hindi News / Bhopal / भोपाल के कई प्रमुख रास्ते बंद, नादरा नहीं जाएंगी बस, रूट बदले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.