यहां जानें किराया (Bhopal to Pune Flight Fare)
भोपाल से पुणे के लिए शुरुआती किराया 4694 निर्धारित किया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन में दावा किया है कि जल्द ही कोलकाता उड़ान का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।ये है टाइम शेड्यूल (Bhopal to Pune Flight Time Schedule)
पिछले एक साल से की जा रही थी मांग
उल्लेखनीय की भोपाल से पुणे के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग पिछले 1 साल से की जा रही थी। इंडिगो एयरलाइंस से पहले भी पुणे के लिए उड़ान सेवा शुरू की थी, लेकिन बाद में से बंद कर दिया गया था। लेकिन अब दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती संख्या के आधार पर इंडिगो ने एक बार फिर नया शेड्यूल जारी किया है। ये भी पढ़ें: 24 घंटे, 7 दिन फ्लाइट, लेट नाइट ऑपरेशन, जानें भोपाल एयरपोर्ट पर 1 अक्टूबर से और क्या बदल रहा?