मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के प्लान को ध्यान में रखते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम पूरे करने पर जोर दिया। भोपाल के विकास की समीक्षा बैठक में उन्होंने सड़कों के स्वीकृत काम हर हाल में तय समय-सीमा में पूरा करने को कहा।
यह भी पढ़ें : एरियर पर बड़ा अपडेट, तीन दिन में पूरा भुगतान करने के जारी किए आदेश यह भी पढ़ें : Ladli Behna – लाड़ली बहनों को एक और सौगात, मालामाल बना देगी सीएम मोहन यादव की ये योजना
भोपाल मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कामों पर विस्तार से चर्चा हुई। सीएम मोहन यादव ने भोपाल स्टेट केपिटल रीजन यानि एससीआर के तहत विकास के लिए बेहतर प्लान बनाने को कहा। खास बात यह है कि भोपाल एससीआर में भोपाल से सटे मंडीदीप, पीलूखेड़ी, बैरसिया, सूखी सेवनिया, सलामतपुर, सांची और सीहोर जिला मुख्यालय के साथ ही सुदूर के शहर रायसेन जिला मुख्यालय और राजगढ़ जिला मुख्यालय भी शामिल है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही ये सभी नौ कस्बे—शहर मिलकर भोपाल मेट्रोपोलिटन के रूप में आकार लेंगे।
सीएम ने भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए एससीआर का खाका तैयार करने के साथ ही बड़े तालाब पर एलिवेटेड कॉरिडोर का प्लान बनाने को भी कहा है। मुख्यमंत्री यादव ने अधिकारियों से यह प्लान जल्द तैयार करने को कहा।