bell-icon-header
भोपाल

आरोपी अतुल की बहन के मोबाइल से हुए बड़े खुलासे के बाद, मां-बेटी पर एक्शन की तैयारी में पुलिस

Bhopal Rape Murder Case: 5 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की वारदात के मुख्य आरोपी अतुल की बहन चंचल और मां बसंती की रिमांड पुलिस ले सकती है।

भोपालSep 30, 2024 / 09:39 am

Sanjana Kumar

5 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की वारदात के मुख्य आरोपी अतुल की बहन चंचल और मां बसंती की रिमांड पुलिस ले सकती है। चंचल से पुलिस मानव तस्करी और सेक्सरैकेट को लेकर पूछताछ करेगी। वहीं अतुल की मां बसंती से बच्ची के साथ हुए पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ होगी।
दरअसल चंचल के मोबाइल से कुछ युवतियों की फोटो मिले थे और 5 लोगों के साथ चैट मिलने की भी जानकारी सामने आई थी। जिसमें उसने 2 लोगों को कुछ युवतियों के फोटोज भेंजे थे जिसमें उसने फोटोज के साथ आंकड़े भी भेजे थे जिसके चलते पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है।
चंचल को महंगी शराब पीने और रील्स बनाने का शौक था उसकी लाइव स्टाइल उसकी आमदनी से कहीं गुना ज्यादा थी। जहां आरोपी का परिवार रहता है वहां के लोगों ने भी पुलिस को बताया था कि चंचल कई बार यहां के कुंवारे युवकों को युवतियों की फोटो दिखा कर ढाई लाख रुपए में शादी करवाने का ऑफर दे चुकी है। इलाके के लोगों ने पुलिस को भी बताया था कि राजस्थान से अक्सर लोग उससे मिलने आया करते थे ।

मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा

आरोपी अतुल के डीएनए सैंपल और जब्त किए गए बच्ची और अतुल के कपड़ों को टेस्ट के लिए लैब भेज दिया गया है। डीएनए रिपोर्ट इस पूरे मामले में सबसे अहम सबूत होने वाला है। अतुल के कपड़े बच्ची की लाश मिलने वाले दिन ही पुलिस ने उसके घर से जब्त कर लिए थे।
साथ ही उसका अन्य सामान भी अगले दिन जाकर पुलिस ने उसके घर से जब्त किया था। उसके घर से ही बच्ची के कपड़े भी मिले थे जिसे पुलिस ने जब्त कर टेस्ट के लिए लैब भेजा है। वहीं जानकारी के अनुसार मामले में अतुल से भी पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / आरोपी अतुल की बहन के मोबाइल से हुए बड़े खुलासे के बाद, मां-बेटी पर एक्शन की तैयारी में पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.