bell-icon-header
भोपाल

क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने का सबसे अच्छा स्थान

अभी से बुक हो चुके हैं सभी होटल
 

भोपालDec 12, 2021 / 02:41 pm

deepak deewan

होशंगाबाद। क्रिसमस पास आ चुका है और नया साल भी आने को बेताब दिख रहा है. कुछ ही दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां शुरु होनेवाली हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में धूम मचना तय है. कोरोना प्रोटोकाल शिशिल होने के कारण सैलानियों में करीब दो साल बाद खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि यहां के अधिकांश होटल अभी से बुक हो चुके हैं.

अब जबकि कोरोना की गाइडलाइन कुछ कम सख्त है सो पर्यटकों को उत्साह चरम पर – सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर पचमढ़ी में टूरिस्ट प्लेसेस की भरमार है। यहां के घने जंगलों में बाघ और बायसन विचरण करते रहते हैं. हर साल देश—दुनिया से आनेवाले पर्यटकों से यह स्थान गुलजार रहता है हालांकि कोरोना के कारण सैलानियों की गतिविधियां थम गई थीं. अब जबकि कोरोना की गाइडलाइन कुछ कम सख्त है सो पर्यटकों को उत्साह चरम पर है. पचमढ़ी में हो रही एडवांस बुकिंग यह बात साबित भी कर रही है।

जश्न मनाने के लिए सैलानी इतने बेताब हैं कि पर्यटन विकास निगम की तो अधिकांश होटले बुक हो चुकी हैं- क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी इतने बेताब हैं कि पर्यटन विकास निगम की तो अधिकांश होटले बुक हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार प्राइवेट होटलों में भी करीब 35 फीसदी कमरों की बुकिंग हो चुकी है। पचमढ़ी के साथ ही मढ़ई में भी सरकारी होटलें बुक हो चुकी हैं।

पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर डर भी सता रहा – हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर डर भी सता रहा है। होटल संचालकों के अनुसार कुछ सैलानियों ने बुकिंग कैंसिल भी की है। इसके बाद भी खासतौर पर यहां का सनसेट देखने के लिए लोग लालायित हैं. ऐसे में क्रिसमस और न्यू ईयर पर भले ही कुछ कम सैलानी ही आएं पर यहां का आकर्षण अभी कम होता नहीं दिख रहा.

Must Read- सरकार की बड़ी सौगात, बैंक खातों में डालेगी 5 लाख तक की राशि

Hindi News / Bhopal / क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने का सबसे अच्छा स्थान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.