bell-icon-header
भोपाल

MP News : यहां से खरीदते हैं डेयरी प्रोडक्ट्स तो हो जाइए सावधान! मिल रहा मिलावटी सामान

Bhopal News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य विभाग के ओर से सैंपल लिया गया था।

भोपालJun 26, 2024 / 11:58 am

Himanshu Singh

MP News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मिलावटखोरों को सबक सिखाने के लिए खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए शहर के व्यापारियों पर जुर्माना लगाया है। बीते दिनों खाद्य विभाग की ओर से कार्रवाई कर सैंपल लिए गए थे, जो कि जांच में फेल पाए गए हैं।

इन 14 व्यापारियों पर लगाया गया जुर्माना


एस०एस०डी० ट्रेडिंग कम्पनी, श्रीराम दूध डेयरी खजूरी, निरवाना बार एण्ड रेस्टोरेंट, रहमत अली, प्रदीप किराना स्टोर, स्वनिल जैन सुपाडी कटिंग, बाबूजी स्वीट्स एण्ड डेरी, कान्हा किराना स्टोर, बालाजी ट्रेडर्स, श्रीराम डेयरी, बेडबाक्स होस्टल, काफिला द बाबींक्यू , मोनू भाई किराना स्टोर स्टेशन, मोक्ष क्लब पर मिलावटी सामान बेचने के लिए भारी जुर्माना लगाया गया है।

बता दें कि, राजधानी के मोक्ष क्लब में खराब दही मिलने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इधर निरवाना रेस्टोरेंट में स्टैंडर्ड क्वालिटी में पनीर न मिलने पर 50 हजार रुपए का फाइन लगाया गया है। इसके अलावा खाद्य विभाग से रजिस्ट्रेशन न होने पर मोनू भाई किराना के ऊपर 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP News : यहां से खरीदते हैं डेयरी प्रोडक्ट्स तो हो जाइए सावधान! मिल रहा मिलावटी सामान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.