भोपाल

सुतली बम पर प्रतिबंध, 30 फीसदी महंगे हुए पटाखे

पिछले वर्ष से इस बार 30 प्रतिशत महंगे हुए पटाखे , प्रशासन की रोक के बाद भी बिक रहे सुतली बम

भोपालOct 24, 2022 / 08:35 am

deepak deewan

रोक के बाद भी बिक रहे सुतली बम

भोपाल. इस बार सुतली बम पर बैन है. हालांकि प्रशासन की सख्ती और रोक के बाद भी जहांगीराबाद लिली टाकीज बैरागढ़ भोपाल टॉकीज नर्मदापुरम रोड की कई पटाखा दुकानों पर बड़े और सुतली बम बेचे जा रहे थे। ऐसे ही बमों से 125 डेसीबल से ज्यादा आवाज और धुआं निकलता है। यही पटाखे प्रदूषण और हादसों का बड़ा कारण बनते हैं। लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने पटाखे को लेकर जांच नहीं की। न ही प्रदूषण विभाग ने सैंपल लिए। इसी का परिणाम है कि पटाखे पिछले वर्ष के मुकाबले 30 फीसदी महंगे भी बेचे जा रहे हैं।
ग्रीन पटाखे के बारे में शायद ही कोई दुकानदार जानता हो। बाजार में चंद दुकानदार जो बैरागढ़ में दुकानें संचालित करते हैं उनके पास ही ग्रीन पटाखे हैं। जिले में लगाईं गईं 932 में से फुटकर और थोक बाजारों में से ज्यादातर पर ज्यादा एमआरपी के पटाखे ही रखे हैं। जिनमें चेतावनी तक नजर नहीं आती। प्रदूषण को लेकर एडवाइजरी का तो मतलब ही नहीं है। इनकी बिक्री भी मुंहमांगी दरों पर हो रही है।
नहीं हैं आग से निपटने के इंतजाम
जिला प्रशासन ने पटाखा कारोबारियों के साथ बैठक कर साफ निर्देश दिए थे कि दुकानों पर रेत और आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। लेकिन नर्मदापुरम रोड की अधिकतर दुकानों पर न तो रेत की बाल्टी हैंए न आग बुझाने के कोई इंतजाम। जबकि यहां प्ंद्रह सौ केजी तक के पटाखा कारोबारी हैं। इसके अलावा करोद जमुनिया छीर बैरसिया सनसिटी गार्डन के पीछे इसी श्रेणी के पटाखा कारोबारी हैं।
इधर कलक्टर अविनाश लवानिया के अनुसार पटाखों के संबंध में जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उनके अनुसार ही बिक्री हो इस संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं। अगर कहीं आगजनी से निपटने के इंतजाम नहीं हैं तो वहां कराए जाएंगे। प्रतिबंधित पटाखों को लेकर भी गाइडलाइन है।

Hindi News / Bhopal / सुतली बम पर प्रतिबंध, 30 फीसदी महंगे हुए पटाखे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.