scriptBageshwar Dham: इस्लामिक देश जा रहे बाबा बागेश्वर, ये है वजह | Bageshwar Dham: Bageshwar Dham Sarkar In Duba | Patrika News
भोपाल

Bageshwar Dham: इस्लामिक देश जा रहे बाबा बागेश्वर, ये है वजह

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुबई जाने वाले हैं

भोपालMay 08, 2024 / 09:51 am

Ashtha Awasthi

Bageshwar Dham
Bageshwar Dham: सबसे चर्चित कथाकार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Dhirendra Krishna Shastri ) की धमक इस्लामिक देश दुबई में भी होने लगी है। वे दुबई पहुंच चुके हैं। मंच से हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले शास्त्री अब इस्लामिक स्टेट दुबई क्यों जा रहे हैं, उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा दुबई के सभी प्रियजनों को हमें बताते हुए बड़ी प्रसन्नता है कि हम 22 मई से 26 मई तक दुबई की यात्रा रहेगी। इसमें तीन दिन की कथा होगी, बाकी दो दिन सबसे मुलाकात करेंगे। सब कुछ नि:शुल्क रहेगा।

खुद दी जानकारी

जानकारी के लिए बता दें कि पंडित पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी दुबई यात्रा की पूरी जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है। इसमें कहा है “दुबई में होने वाले दरबार व कथा के लिए श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.”
अपने ट्वीटर X पर बागेश्वर धाम सरकार ने लिखा “दुबई के सभी प्रियजनों आत्मीयजनों को बताते हुए हमें प्रसन्नता है कि हम 22 मई से 26 मई तक दुबई में रहेंगे। पांच दिन की यात्रा रहेगी, जिसमें तीन दिन कथा के रहेंगे. बाकी 2 दिन सबको मिलेंगे, सब कुछ निःशुल्क रहेगा. हमारे प्रियजन और बागेश्वर धाम के परिवारजन हमको बुला रहे हैं. आप सबने मिलकर तैयारी की है, आपको अफवाहों से बचना है.”

ब्रिटेन में कर चुके हैं कथा

इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ब्रिटेन में भी कथा कर चुके हैं। ब्रिटेन पार्लियामेंट में उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, संत शिरोमणी अवॉर्ड व यूरोप वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड जैसे तीन आवार्डों से सम्मानित किया गया है। वे ​विदेशी शहरों में हनुमान कथा, श्रीमद् भागवत कथा और राम कथा कर चुके हैं।

Hindi News/ Bhopal / Bageshwar Dham: इस्लामिक देश जा रहे बाबा बागेश्वर, ये है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो