script80 रुपए किलो मिल रहा बादाम, रोजाना आ रहा 25 ट्रक माल, जाने क्यों बढ़ गई अचानक डिमांड | badam mango is being sold for 70 to 80 rupees per kg | Patrika News
भोपाल

80 रुपए किलो मिल रहा बादाम, रोजाना आ रहा 25 ट्रक माल, जाने क्यों बढ़ गई अचानक डिमांड

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों बादाम आम की डिमांड काफी बढ़ गई है.

भोपालMay 15, 2022 / 02:27 pm

Subodh Tripathi

80 रुपए किलो मिल रहा बादाम, रोजाना आ रहा 25 ट्रक माल, जाने क्यों बढ़ गई अचानक डिमांड

80 रुपए किलो मिल रहा बादाम, रोजाना आ रहा 25 ट्रक माल, जाने क्यों बढ़ गई अचानक डिमांड

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों बादाम आम की डिमांड काफी बढ़ गई है, कम दाम और गर्मी के कारण लोग जमकर आम खा रहे हैं, ऐसे में हर दिन सब्जी मंडी में भी दो दर्जन से अधिक ट्रक माल की खपत हो रही है, क्योंकि यहां से भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों में भी आम की सप्लाय हो रही है।

थोक में 50, फुटकर में 80 रुपए किलो बिक रहा आम
फल और सब्जी मंडी में आम की इन दिनों बंपर आवक हो रही है, जहां चंद दिनों पहले महज 5-7 गाड़ी आम आता था, वहीं अब हर दिन करीब 20 से 25 गाड़ी आम आ रहा है, जिसके दाम भी नीलामी में 40 से 50 रुपए किलो के हिसाब से रहता है, ये ही आम फुटकर मंडी तक पहुंचते-पहुंचते 70 से 80 रुपए किलो तक बिक रहा है, बाजार में इन दिनों बादाम आम की डिमांड बहुत अधिक है।

यह भी पढ़ें : 10 साल के बच्चे ने जमकर लुटाया सोना-चांदी और पैसा, लूटने वालों की लग गई भीड़

आम के दाम में आ रही गिरावट
आम के दाम सीजन की शुरूआत में अधिक रहते हैं, लेकिन जैसे-जैसे सीजन खत्म होने का समय नजदीक आता जाता है, वैसे-वैसे आम के दामों में गिरावट आती जाती है, फल के विक्रेता राधाकिशन ने बताया कि पहले की अपेक्षा आम के दाम में 15 से 20 रुपए किलो की कमी आई है, अगर एक दो बार पानी गिर गया तो निश्चित ही आम के दाम में ओर भी कमी आएगी, उन्होंने बताया कि आम खाने का सही समय ये ही है, इस समय आम के दाम भी अच्छे हैं और बाजार में आम कि किस्म भी कई प्रकार की आ रही है, फिलहाल राजधानी में आम मध्यप्रदेश, गुजरात, आंध्रप्रदेश से आ रहा है, वहीं आसपास के बगीचों का आम भी आ रहा है, लोग देशी आम की जगह कलमी, बादाम, हाफुज, सिंदूरी, तोतापरी, लंगड़ा आदि काफी पसंद कर रहे हैं, इन सभी के दामों में 15 से 25 रुपए तक का अंतर है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आम के दाम ५०-६० रुपए तक पहुंच जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / 80 रुपए किलो मिल रहा बादाम, रोजाना आ रहा 25 ट्रक माल, जाने क्यों बढ़ गई अचानक डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो