bell-icon-header
भोपाल

औरंगाबाद रेल हादसा: मृतकों की हुई पहचान, सभी शहडोल और उमरिया के थे रहने वाले, देखें लिस्ट

औरंगाबाद में रेल हादसे में मध्य प्रदेश के 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, सभी मृतकों की पहचान हो गई है

भोपालMay 08, 2020 / 03:08 pm

Devendra Kashyap

भोपाल. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में मध्य प्रदेश के 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। इन मृतकों की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक शहडोल के रहने वाले थे। ये सभी औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर ट्रैक के पास सो रहे थे।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये सो रहे थे, उसी वक्त इन मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। इस हादसे के चपेट में 19 मजदूर आ गए, जिनमें से 16 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों का नाम

औरंगाबाद रेल हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है। मृतकों का नाम इस प्रकार है…

सीएम शिवराज ने की अपील

इस घटना के बाद शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वे कि वो चलते हुए अपने घरों की तरफ न निकलें। उन्होंने कहा कि हमने आप सब को घर लाने हेतु उचित व्यवस्थाएं की है और ये प्रक्रिया ज़ोरों से चल रही है। हर राज्य के साथ बात कर, रेलेवे के साथ मिल कर ये पूरा मिशन पूरा किया जा रहा है।
5-5 लाख दिया जाएगा मुआवजा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औरंगबाद रेल हादसे में मारे गए मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावे सभी घायलों का इलाज कराने की भी बात कही है।

Hindi News / Bhopal / औरंगाबाद रेल हादसा: मृतकों की हुई पहचान, सभी शहडोल और उमरिया के थे रहने वाले, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.