भोपाल

APK File Scam : पीएम आवास योजना के नाम पर हो रही है ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

APK File Scam : इन दिनों लोगों को शादी का आमंत्रण, पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन के नाम से apk फाइल भेजी जा रही है। इसकी मदद से फोन में मौजूद सभी पर्सनल डिटेल्स को सायबर अपराधी हैक करके ठगी की घटना को अंजाम दे रहे है।

भोपालNov 23, 2024 / 11:25 am

Avantika Pandey

APK File Scam : मध्य प्रदेश समेत देशभर में साइबर ठगी के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। कभी डिजिटल अरेस्ट तो कभी फर्जी कॉल के जरिए ठग आम से लेकर खास लोगों को लूट रहे है। अब अपराधियों ने ‘APK'(APK File Scam) नाम का एक और नया पैतरा खोज निकाला है, जिससे लोगों को फर्जीवाड़े के जाल में फंसाया जा सके। इसको लेकर भोपाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
ये भी पढें- ऑनलाइन ठगी का नया तरीका Digital Arrest, ऐसे करें इसकी पहचान

क्या है APK File Scam ?

बता दें कि, इन दिनों लोगों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म(वाट्सऐप, फेसबुक आदि) पर शादी का आमंत्रण, पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन के नाम से apk फाइल भेजी जा रही है। फाइल पर गलती से क्लिक करने मात्र से ही ये apk(APK File Scam) मोबाइल फोन में अपने आप डाउनलोड हो जाती है और मोबाइल हैक हो जाता है।
ये भी पढें – वोट काउंटिंग के बाद भी 45 दिनों तक स्ट्रांग रूम में होती है EVM की सुरक्षा

भोपाल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

राजधानी भोपाल में apk फाइल(APK File Scam) से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसको लेकर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में लिखा है कि, ‘अज्ञात नंबर से या किसी वाट्सऐप पर ग्रुप में किसी नंबर से अगर आपको आमंत्रण के संबंध में APK फाइल या पीएम आवास योजना संबंधी APK फाइल भेजी जाती है, तो सावधान हो जाए। ये एक खतरनाक apk फाइल है। अगर आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं, तो आपका मोबाइल हैक हो सकता है।’

हेल्पलाइन नंबर

भोपाल पुलिस ने अपने एडवाइजरी में साइबर ठगी(APK File Scam) का शिकार होने पर इस्तेमाल किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी। ऑनलइन ठगी होने पर पीड़ित साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या 9479990636 पर घटना की सूचना दे सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / APK File Scam : पीएम आवास योजना के नाम पर हो रही है ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.