bell-icon-header
भोपाल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की सैलरी बढ़ी, जानिए अब कितना मिलेगा वेतन

1 जुलाई से लागू होगा आदेश…सीएम शिवराज सिंह ने किया सैलरी बढ़ाने का ऐलान

भोपालJun 29, 2023 / 04:05 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। अब प्रदेश सरकार ने प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को तोहफा देते हुए उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतन में बढ़ोत्तरी का ऐलान करते हुए ये भी बताया है कि ये आदेश 1 जुलाई से लागू होगा। बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के रोजगार सहायकों का वेतन भी सीधे डबल करने की घोषणा की थी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं का वेतन बढ़ा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी। सीएम शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 13 हजार रुपए प्रति महीना और सहायिकाओं का वेतन 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 6500 रुपए प्रति महीना करने की घोषणा की है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं और 1 जुलाई से इसका लाभ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिलेगा। बता दें कि साल 2005 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन सिर्फ 500 रुपए महीने था जिसे 2008-09 में बढ़ाकर 1500 रुपए महीने किया गया था और फिर साल 2018 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपए किया गया था। यहां भी बता दें कि यह सारी बढ़ोतरी चुनावी सालों में हुई है।

 

रोजगार सहायकों की सैलरी की डबल
बता दें कि इससे पहले बुधवार को भोपाल में रोजगार सहायकों के सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों की सैलरी सीधे डबल करने की घोषणा की थी और मंच से ऐलान किया था कि प्रदेश के रोजगार सहायकों को अब 9 हजार नहीं बल्कि 18 हजार रुपए महीने वेतन दिया जाएगा। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों को और भी कई सौगातें दी थीं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…रोजगार सहायकों पर मेहरबान हुई सरकार, सीधी डबल कर दी सैलरी
देखें वीडियो- कांग्रेस पर भड़के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बोले- डर्टी पॉलिटिक्स

Hindi News / Bhopal / आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की सैलरी बढ़ी, जानिए अब कितना मिलेगा वेतन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.