bell-icon-header
भोपाल

अमरवाड़ा जीतने के लिए कांग्रेस का बड़ा प्लान, कमलनाथ को सौंपी ये जिम्मेदारी

Amrawara By Election पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और कमलनाथ को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। नामांकन के दौरान नदारद रहे पूर्व सांसद नकुलनाथ ही जल्द ही सक्रिय होंगे।

भोपालJun 25, 2024 / 09:19 pm

deepak deewan

Amrawara By Election Amrawara seat Jitu Patwari Kamal Nath

Amrawara By Election Amrawara seat Jitu Patwari Kamal Nath एमपी में छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव Amrawara By Election को जीतने के लिए कांग्रेस ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। इसके अंतर्गत पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और कमलनाथ को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। नामांकन के दौरान नदारद रहे पूर्व सांसद नकुलनाथ ही जल्द ही सक्रिय होंगे।
अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस के पूर्व विधायक कमलेश शाह इस बार बीजेपी उम्मीदवार हैं। पार्टी छोड़कर गए कमलेश शाह को कांग्रेस हर हाल में हराना चाहती है। इसलिए पार्टी यहां पूरी ताकत झोंक रही हैं। खुद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी यहां डेरा डालेंगे।
यह भी पढ़ें : इंदौर में बिल्डिंग से कूद गई टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर, पापा को लिखा- आई एम सॉरी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी 26 से 28 जून तक अमरवाड़ा में रहकर पार्टी की कमान संभालेंगे। इस दौरान वे कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और जनसंपर्क भी करेंगे। दो जुलाई से अमरवाड़ा में कमलनाथ मोर्चा संभालेंगे। पूर्व सांसद नकुल नाथ भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जीतू पटवारी 26 जून को अमरवाड़ा पहुंचेंगे। वे हर्रई, बटका, धनौरा ब्लॉक के अलावा अमरवाड़ा, सिंगोडी, छिंदी ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन 27 जून को दिनभर जनसंपर्क और जनसभाओं के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। तीसरे दिन यानि 28 जून को भी जीतू पटवारी जनसंपर्क कर धनौरा बाजार में आमसभा को संबोधित करेंगे।

Hindi News / Bhopal / अमरवाड़ा जीतने के लिए कांग्रेस का बड़ा प्लान, कमलनाथ को सौंपी ये जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.