bell-icon-header
भोपाल

एमपी में दिग्गजों की सभा: नरेन्द्र सिंह के लिए प्रचार करेंगे अमित शाह, मिशन बुंदेलखंड पर राहुल गांधी

एमपी में दिग्गजों की सभा: नरेन्द्र सिंह के लिए प्रचार करेंगे अमित शाह, मिशन बुंदेलखंड पर राहुल गांधी

भोपालApr 30, 2019 / 11:40 am

Pawan Tiwari

भोपाल. मध्यप्रदेश की छह सीटों पर वोटिंग के बाद अब सियासी दलों के बड़े नेता बाकि की सीटों के लिए प्रचार में जुट गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। शाह एक रैली को संबोधित करेंगे तो राहुल गांधी तीन सभाओं को संबोधित करेंगे।
 

मुरैना में शाह की सभा
अमित शाह आज मुरैन संसदीय सीट में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह मुरैना में भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह तोमर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक राम निवास रावत को मैदान में उतारा है। वहीं, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर इस बार अपनी सीट बदलकर मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 के चुनाव में नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी।
 

ग्वालियर-चंबल पर फोकस
अमित शाह ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी ग्वालियर चंबल पर फोकस किया था। हालांकि विधानसभा चुनाव में चंबल में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। मुरैना में सभा के माध्यम से अमित शाह ग्लावियर-चंबल में फोकस करेंगे। ग्वालियर-चंबल में 12 मई को वोटिंग होनी है। शाह से पहले ग्वालियर-चंबल अंचल में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी प्रचार कर चुके हैं।
 

मिशन बुंदेलखंड में राहुल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी का फोकस इस बार बुंदेलखंड में होगा। इससे पहले राहुल गांधी मध्यप्रदेश के विंध्य और महाकौशल में एक-एक सभाएं कर चुके हैं। राहुल गांधी ने सिहोरा और शहडोल में जनसभाएं की थीं। इस दोनों ही संसदीय सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।
 

तीन सभाएं करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी मध्यप्रदेश की दमोह, खजुराहो , टीकमगढ़ और सागर लोकसभा सीट पर फोकस करेंगे। अभी इन चार सीटों पर भाजपा का कब्जा है। राहुल गांधी आज टीकमगढ़ संसदीय सीट के जतारा, दमोह की पथरिया और पन्ना जिले के अमानगंज में रैली करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश की सीएम कमलनाथ भी मौजूद होंगे। राहुल गांधी की सभा में कांग्रेस सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद नहीं होंगे। सिंधिया अपने संसदीय सीट गुना-शिवपुरी का दौरा करेंगे। बता दें कि इन सभी सीटों पर 6 मई को वोटिंग होनी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में दिग्गजों की सभा: नरेन्द्र सिंह के लिए प्रचार करेंगे अमित शाह, मिशन बुंदेलखंड पर राहुल गांधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.