bell-icon-header
भोपाल

Amarwara Assembly By Election: अमित शाह ने जहां लगाई थी अर्जी, वहां छोटे महाराज हैं धीरन शा इनवाती

Amarwara Assembly By Election: देर सवेर ही सही कांग्रेस ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की अमरवाड़ा विधान सभा सीट पर आखिरकार अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। आप भी जानें उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश को टक्कर देने मैदान में उतरे धीरन शा इनवाती के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

भोपालJun 20, 2024 / 09:26 am

Sanjana Kumar

Amarwara Assembly By Election: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अंतत: अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। धीरन शा इनवाती का चयन पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ से चर्चा के बाद किया गया है। इनवाती आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक केंद्र आंचलकुंड के छोटे महाराज हैं। बीते विधानसभा चुनाव से पहले 25 मार्च को जब गृह मंत्री अमित शाह पहली बार छिंदवाड़ा आए थे, तब उन्होंने आंचलकुंड के दादाजी दरबार में दर्शन किए थे। दादाजी के सेवादार का सम्मान भी किया था।

कमलनाथ-नकुलनाथ की उपचुनाव से दूरी

कांग्रेस नेता कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ की उपचुनाव में रुचि नहीं दिखाई दे रही। उन्होंने चुनाव की गतिविधियों से अपने को दूर रखा है। नामांकन के समय भी वे उपस्थित नहीं होंगे। कांग्रेस के गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

धीरन शा इनवाती की नामांकन रैली आज

नामांकन रैली के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा गुरुवार सुबह 6 बजे कार से भोपाल से प्रस्थान करेंगे। नरसिंहपुर होते हुए दोपहर 12 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शा की नामांकन रैली में शामिल होंगे। कांग्रेस नेता दोपहर दो बजे अमरवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।

अमित शाह ने आंचलकुंड धाम में लगाई थी अर्जी

आंचलकुंड धाम में खंडवा के दादाजी धूनीवाले केशवानंद महाराज, हरिहर महाराज ने भक्त कंगाल दास बाबा को दर्शन दिए थे। धूनी जलाई थी। करीब 200 साल पहले धाम की स्थापना इन्हीं भक्त ने की थी। उनकी चौथी पीढ़ी के गणेश बाबा मुख्य सेवादार हैं। छोटे भाई धीरन शा इनावती कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

देवरावेन ने बैलगाड़ी से पहुंचकर भरा फॉर्म

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा में तीसरी राजनीतिक शक्ति गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देव रावेन भलावी बुधवार को बैलगाड़ी पर बैठकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इससे पहले अमरवाड़ा में नामांकन रैली भी निकाली।

अब तक 5 नामांकन भरे

बुधवार 18 जून को दो उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरे। 14 जून से अभी तक पांच ने छह नामांकन जमा किए हैं। भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह नामांकन दाखिल कर चुके हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 21 जून है। नाम वापसी 26 जून तक होगी।
ये भी पढ़ें: Guna News: ट्रेनी पायलट से बोला इंस्ट्रक्टर ‘तुम मुझे अच्छी लगती हो, बात मान लो जल्दी पायलट बना दूंगा’

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Amarwara Assembly By Election: अमित शाह ने जहां लगाई थी अर्जी, वहां छोटे महाराज हैं धीरन शा इनवाती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.