इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी करते हुए बताया है कि ‘देश की पहली हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) उत्तराखंड से शुरु की जा रही है। इसके लिए सबसे पहला हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश को दिया जाएगा।’ सिंधिया ने आगे बताया कि ‘अगर 150 किलोमीटर की क्षेत्र में अगर कोई दुर्घटना होती है तो उस व्यक्ति को तुरंत हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। हेलीकॉप्टर का अभी असेम्ब्लिंग कर सर्टिफिकेशन किया जा रहा है। यह मेरे डैशबोर्ड पर है।’
यह भी पढ़ें- MP Patwari Recruitment : पटवारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ, जान लें बड़ा अपडेट
कई बार ट्रैफिक जाम में फंसकर चली जाती है घायलों की जान
दरअसल कई बार ऐसा देखा गया है कि कोई शख्स सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसे फौरन इलाज की जरुरत रहती है। लेकिन ट्रैफिक की वजह से एंबुलेंस मरीज को लेकर कई बार समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती, जिसकी वजह से कई बार घायल की मौत तक हो जाती है। इसी समस्या को देखते हुए उन लोगों के लिए यह सेवा शुरू की गई है। हालांकि, अब तक ये सुविधा सिर्फ निजी तौर पर वीआईपी केटेगिरी को ही मुहैय्या हो पाती है, लेकिन केंद्रीय मंत्री सिंधिया के आदेश पर जल्द ही इसे सामान्य नागरिकों के लिए भी शुरु किया जाएगा। वहीं, उम्मीद ये भी की जा रही है कि पहले चरण में उत्तराखंड में इसे शुरु करने के बाद जल्द ही मध्य प्रदेश समेत भारत के अन्य राज्यों में भी ये सुविधा शुरु होगी।