सहोदय की कान्फ्रेंस में रखा गया मुद्दा
विषय चुनने का यह मुद्दा सहोदय की कान्फ्रेंस में रखा जा चुका है। ये कान्फ्रेंस पश्चिम बंगाल में हुई थी। भोपाल सहोदय के अध्यक्ष चैतन्य सक्सेना के मुताबिक अधिकारिक रूप से अभी कोई सूचना नहीं है। लेकिन सीबीएसई के अधिकारियों ने इस विकल्प को लेकर बात रखी थी।
पहले किताबें, फिर होगा लागू, इस कारण समय सीमा तय नहीं
इसे लागू करने को लेकर अभी कोई समय सीमा नहीं है। नाम न छापने की शर्त पर सीबीएसई के अधिकारी के मुताबिक नई शिक्षा नीति के आधार पर इसका मसौदा तो तैयार हो चुका है लेकिन बेसिक और स्टैण्डर्ड के आधार पर किताबें भी तैयार होगी। ऐसे में लागू करने से पहले तैयारी करनी होगी। इन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम को मंजूरी मिल चुकी है।
गणित में नए विकल्प के आधार पर परीक्षा की तैयारी
सीबीएसई ने गणित का पैटर्न लागू कर दिया है। इसके आधार पर मंडल में भी प्रक्रिया शुरू हो गई। अगले साल से दसवीं में बेसिक और स्टैण्डर्ड विषय होंगे। मंडल इसके आधार पर कोर्स डिजाइन से लेकर परीक्षा पैटर्न पर काम करेगा।