bell-icon-header
भोपाल

ग्वालियर से आया 2 हजार किलो मावा, नादरा बस स्टैंड से जब्त

मिलावट की आशंका: स्टेशन पर टीम पहुंची तो नादरा तक पहुंच चुका था 57 डलिया मावा

भोपालAug 23, 2021 / 12:55 am

Sumeet Pandey

ग्वालियर से आया 2 हजार किलो मावा, नादरा बस स्टैंड से जब्त

भोपाल. रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली से भोपाल पहुंची ट्रेन में करीब 57 डलिया मावा और कई पार्सल में पनीर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। जिले की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। तब मावा की खेप नादरा बस स्टैंड तक पहुंच चुकी थी। पनीर को रेलवे के खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब्त कर लिया था, क्योंकि वो पार्सल में आया था। यहां से टीम नादरा पहुंची तो वहां पर बस स्टैंड के पास उन्हें डलिया दिख गईं। इसी बीच इसे रेलवे स्टेशन से यहां तक लाने वाले वहां से खिसक लिए। टीम ने मौके से 57 डलिया मावा जब्त कर लिया है। जो करीब दो हजार किलो के लगभग है, इसकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है।
जांच के लिए भेजे गए सैंपल

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुणेश कुमार पटेल ने बताया कि थोड़ी देर और होती तो शायद नादरा से आस-पास के जिलों में जाने वाली बसों में मावा लद गया होता। स्टैंड पर ही काफी पूछताछ की, लेकिन इसका कोई दावेदार अभी तक नहीं आया है। तीन दिन तक विभाग मावे को कोल्डस्टोर में रखेगा। अगर इस कीच कोई दावेदार आ गया तो ठीक वर्ना मावे को विधिवत रूप से नष्ट कराया जाएगा। इसके अलग-अलग कई सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
रेलवे से मांगी जानकारी किसने बुक कराया था

ग्वालियर से इसे रेलवे में किसने बुक किया था, इसकी जानकारी रेलवे से मांगी है। पूर्व में भी इसी तरह के मावे ग्वालियर, मुरैना से आए, तीन दिन तक रखने के बाद उनका कोई दावेदार नहीं आया तो उनको नष्ट करा दिया गया।
गौरतलब है कि रक्षाबंधन को देखते हुए राजधानी में खाद्य विभाग द्वारा लगातार सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है। ताकि मिलावट पर लगाम लगाई जा सके।

Hindi News / Bhopal / ग्वालियर से आया 2 हजार किलो मावा, नादरा बस स्टैंड से जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.