bell-icon-header
भोपाल

बोर्ड परीक्षा पर बड़ा अपडेट, 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों को मिलेगा नया प्रवेश पत्र

10वीं और 12वीं के छात्र इन दिनों पढ़ाई के प्रति सबसे ज्यादा गंभीर दिख रहे हैं। दरअसल इन क्लासेस की बोर्ड परीक्षा है और परीक्षा तिथियां पास भी आ चुकीं हैं। कोर्स पूरा करने या रिवीजन के लिए बहुत कम समय बचा है। इस बीच परीक्षा के संबंध में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार बोर्ड परीक्षा में नया प्रवेश पत्र मिलेगा जोकि परीक्षार्थियों की पूरी कुंडली खंगाल लेगा।

भोपालJan 15, 2024 / 05:30 pm

deepak deewan

बोर्ड परीक्षा में नया प्रवेश पत्र मिलेगा जोकि परीक्षार्थियों की पूरी कुंडली खंगाल लेगा।

10वीं और 12वीं के छात्र इन दिनों पढ़ाई के प्रति सबसे ज्यादा गंभीर दिख रहे हैं। दरअसल इन क्लासेस की बोर्ड परीक्षा है और परीक्षा तिथियां पास भी आ चुकीं हैं। कोर्स पूरा करने या रिवीजन के लिए बहुत कम समय बचा है। इस बीच परीक्षा के संबंध में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार बोर्ड परीक्षा में नया प्रवेश पत्र मिलेगा जोकि परीक्षार्थियों की पूरी कुंडली खंगाल लेगा।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) इस साल नए तरीके का प्रवेश पत्र जारी कर रहा है। इससे बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा खत्म हो जाएगा। इसे परीक्षा (Board Exam) में बोर्ड का सख्त कदम माना जा रहा है।
दरअसल बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी के शामिल होने की आशंका खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इस बार प्रवेश पत्र में खासा बदलाव किया गया है। प्रवेश पत्र में इस बार क्यूआर कोड (QR Code) लगाए जा रहे हैं। QR Code स्कैन होते ही परीक्षार्थी की पूरी कुंडली ही सामने आ जाएगी। परीक्षार्थी की हकीकत सामने आने के कारण गड़बड़ी की आशंका खत्म हो जाएगी और इसके साथ ही कोई परीक्षार्थी फर्जीवाड़ा भी नहीं कर सकेगा।
10 वीं या 12वीं की परीक्षा में वास्तविक परीक्षार्थी ही बैठ सकेगा, उसकी जगह कोई अन्य या फर्जी परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सकेगा। दरअसल क्यूआर कोड स्कैन करते ही परीक्षार्थी का पुराना व नया समस्त रिकार्ड सामने आ जाएगा। परीक्षार्थी के नाम और फोटो के साथ ही अभिभावकों तथा स्कूल का नाम स्कैन होगा और पंजीयन नंबर भी सामने आ जाएगा।
इस तरह प्रवेश पत्र में QR Code के कारण असली या नकली परीक्षार्थियों की आसानी से पहचान की जा सकेगी। बोर्ड परीक्षाओं में प्रवेश पत्रों में क्यूआर कोड पहली बार लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आ रहा चक्रवात, फिर बिगड़ेगा मौसम, जानिए कैसे गुजरेंगे चार दिन

Hindi News / Bhopal / बोर्ड परीक्षा पर बड़ा अपडेट, 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों को मिलेगा नया प्रवेश पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.