scriptभाजपा के टिकट पर एमपी से चुनाव लड़ेंगे एक्टर रणदीप हुड्डा? मिला ऑफर | Actor Randeep Hooda will Join Politics with BJP | Patrika News
भोपाल

भाजपा के टिकट पर एमपी से चुनाव लड़ेंगे एक्टर रणदीप हुड्डा? मिला ऑफर

Randeep Hudda Join Politics : सीएम मोहन यादव ने कहा- ये बात सही है कि रणदीप हुड्डा को लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था की आप चुनाव लड़ लो। पढ़ें पूरी खबर…

भोपालDec 14, 2024 / 03:30 pm

Avantika Pandey

Randeep Hooda Join Politics
Randeep Hooda Join Politics : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा शुक्रवार को मध्य प्रदेश में थे। वे यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम मोहन सरकार के एक साल पूरे होने की खुशी में आयोजित किया गया था।
इस बीच एक्टर के अभिनय क्षेत्र से राजनीति में आने की अटकलें भी तेज हो गईं। अटकलों के बीच सीएम मोहन यादव ने एक्टर को राजनीतिक में आने का निमंत्रण दे दिया। रणदीप हुड्डा को सीएम ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया। उन्होंने कहा कि आप चुनाव लड़ लो। जब भी आप राजनीति में आओगे तब आपका स्वागत है। इस दौरान एक्टर ने सीएम को डिजिटल गीता भेंट की है।
Cold Advisory : शराब पीने से है कई नुकसान, जान भी जा सकती है

बता दें कि राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में राजनीति के कई बड़े चेहरों के साथ बॉलीवुड सितारे भी मौजूद रहें। इनमें कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी, रणदीप हुड्डा के नाम शामिल है।

एक्टर को राजनीति में आने का मिला ऑफर

Randeep Hooda Join Politics
कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) ने कहा कि, ‘ ये बात सच है कि अभिनेता रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda Join Politics) को लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था। उस समय उन्होंने का था कि मुझे अभी राजनीति के क्षेत्र से पहले फिल्मी दुनिया में अपना बड़ा मुकाम हासिल करना है। कोई बात नहीं, आपकी भावना, जब आप आओगे तब आपका स्वागत है। हमारा ये क्षेत्र इतना अच्छा है कि 5 साल का बच्चा भी आए तो स्वागत और 85 साल का कोई व्यक्ति भी आए तो स्वागत है।

हुड्डा के लिए सुकून है एमपी

वहीं एक्टर रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda Join Politics) ने कहा कि, ‘हरियाणा मेरी जन्म भूमि है, मुंबई मेरी कर्म भूमि है और मैं जब से एमपी आने लग गया हूं तब से ये मेरी सुकून भूमि हो गई है। यहां की प्रकृति और पर्यटन और आगे बढ़ता रहे। मैं इसके साथ जुड़ना जाहूंगा।’

Hindi News / Bhopal / भाजपा के टिकट पर एमपी से चुनाव लड़ेंगे एक्टर रणदीप हुड्डा? मिला ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो