bell-icon-header
भोपाल

एक व्यक्ति कोरोना से तीन बार संक्रमित, अब गांव आने वालों को भी होना पड़ेगा क्वारंटाइन

अन्य राज्यों से गांव लौटने वाले व्यक्ति का रिकार्ड रखा जाए।

भोपालMar 25, 2021 / 11:54 am

Pawan Tiwari

एक व्यक्ति कोरोना से तीन बार संक्रमित, अब गांव आने वालों को भी होना पड़ेगा क्वारंटाइन

भोपाल. सरकार का प्रयास है कि गांवों में कोरोना पैर न पसार सके, इस संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है। कहा गया है कि अन्य राज्यों से गांव लौटने वाले व्यक्ति का रिकार्ड रखा जाए। यदि ऐसे किसी व्यक्ति की जांच नहीं हुई है तो सूचना तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, जनपद एवं जिला नोडल अधिकारियों को दी जाए। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, सूखी खांसी, तेज बुखार के लक्षण दिखाई दें तो इलाज सुनिश्चित करना और 14 दिन तक अलग से रहने की व्यवस्था करना होगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन में जिला पंचायत स्तर पर सीईओ की जिम्मेदारी तय की गई है। इन्हें रोज मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष में जानकारी भेजनी होगी। विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिंहा द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि पंचायतों के प्रत्येक सदस्य व पदाधिकारी को बीमारी से बचाव एवं रोकथाम की सही जानकारी रखनी होगी, ताकि लोगों को अपडेट किया जा सके। ग्राम पंचायत स्तर पर उचित माध्यमों का प्रयोग कर लोगों को जागरूक करने एवं बीमारी से जुड़ी सही जानकारी पहुंचाना तथा पालन सुनिश्चित करना होगा।
आठ माह में तीसरी बार संक्रमित
सागर शहर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति 8 माह में तीसरी बार कोरोना की चपेट में आया है। इलाज भोपाल में चल रहा है। बीएमसी की वायरोलॉजी लैब प्रभारी डॉ. सुमित रावत के मुताबिक पॉजिटिव रिपोर्ट बुधवार को मिली है। इससे पहले और दो बार रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। पहली बार पिछले साल जुलाई में, उसके बाद अक्टूबर में भी कोरोना की चपेट में आया था। डॉ. रावत के अनुसार सैंपल आइसीएमआर भेजे जाएंगे। उसके बाद ही वास्तविक स्थिति पता लगेगी।

Hindi News / Bhopal / एक व्यक्ति कोरोना से तीन बार संक्रमित, अब गांव आने वालों को भी होना पड़ेगा क्वारंटाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.