भोपाल

इन रास्तों से गुजरने वाली 6 ट्रेनें हुई कैंसिल, 2 के रूट डाइवर्ट

Train Cancel : भोपाल रेलमंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही दो के रुट डाइवर्ट किए गए है।

भोपालNov 30, 2024 / 02:12 pm

Avantika Pandey

Train Cancel : रोजाना ट्रेनों से हजारों यात्री सफर करते हैं। अगर आप भी इन्हीं में शामिल हैं तो ये खबर आपको परेशान कर सकती है। दरअसल जबलपुर रेल मंडल के पथरिया रेलवे स्टेशन(Patharia Railway Station) पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम शुरू करने का फैसला किया गया है। इसके चलते भोपाल रेलमंडल(Bhopal Railway Division) से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को निरस्त(Train Cancel) कर दिया गया है। साथ ही दो के रूट डाइवर्ट किए गए हैं।
ये भी पढें – भाजपा नेता के भाई पर दिनदहाड़े गोली चलाने वाले बदमाशों का शॉर्ट एनकाउंटर

ये ट्रेनें हुई निरस्त

-बीना-कटनी(Bina-Katni) मुड़वार (गाड़ी संख्या 06603 ) 1 से 7 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
-कटनी मुड़वार-बीना (गाड़ी संख्या 06604 ) 1 से 7 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
-बीना-दमोह(Bina-Damoh) (गाड़ी संख्या 01885 ) 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
-दमोह-बीना (गाड़ी संख्या 01886 ) 1 से 8 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस(bhopal-Bilaspur Express (गाड़ी संख्या 18235 ) 3 से 7 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18236 ) 1 से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
ये भी पढें – अब एमपी पुलिस सीएम-मंत्रियों को नहीं देगी सलामी

इन ट्रेनों का रूट डाइवर्ट

-जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस(Jabalpur-Veraval Somnath Express) (गाड़ी संख्या 11466 ) 2 से 6 दिसंबर तक जबलपुर-इटारसी-भोपाल के रस्ते गुजरेगी।
-वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11465 ) 30 नवंबर और 2 दिसंबर को बदले गए रूट से चलेगी।

Hindi News / Bhopal / इन रास्तों से गुजरने वाली 6 ट्रेनें हुई कैंसिल, 2 के रूट डाइवर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.