bell-icon-header
भोपाल

देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 IAS अफसरों के तबादले, लूप लाइन में पूर्व सीएम के पसंदीदा अधिकारी

कमलनाथ के पसंदीदा अधिकारियों को लूप लाइन में भेजा गया है।

भोपालMay 10, 2020 / 08:44 am

Pawan Tiwari

देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 IAS अफसरों के तबादले, लूप लाइन में पूर्व सीएम के पसंदीदा अधिकारी

भोपाल. सत्ता में आने के करीब डेढ़ महीने बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने शनिवार देर रात पहली बार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। सरकार ने 50 सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला किया है। 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले पूर्व मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी को अध्यक्ष राजस्व मंडल बनाया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व में अपने पसंद के और बाद में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पसंदीदा बने अफसरों को लूपलाइन में भेजा है।
एसीएस आईपीसी केसरी को वाणिज्यक कर से हटाकर एनवीडीए में भेज दिया है। सरकार ने जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि को राज्य सहकारी विपणन संघ भेजा है। नरहरि के पास नगरीय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार है। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग के पीएस अनुपम राजन को उच्च शिक्षा के साथ जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संचालक स्वास्थ्य सुदामा खाडे को अपर सचिव और आयुक्त जनसंपर्क के अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट, किसे मिली क्या जिम्मेदारी

Hindi News / Bhopal / देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 IAS अफसरों के तबादले, लूप लाइन में पूर्व सीएम के पसंदीदा अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.