मंडीदीप से होकर भौंरी पर इंदौर रोड से मिलेगा
स्थिति- इसके निर्माण के लिए लगभग 376 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। अब तक भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में कुछ क्षेत्रों की जमीनें ली जा चुकी हैं। यह परियोजना भोपाल के ट्रैफिक को कम करने और शहर को जोडऩे के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ऐसे समझें स्थिति
भोपाल पश्चिमी बायपास40.09 किमी लंबाई
2981.85 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है
1323 करोड़ रुपए की टेंडरिंग की गई
45 गांवों की जमीनें लेना है।
रत्नागिरी से आसाराम तिराहा अयोध्या बायपास
6.44 किमी लंबाई तक सिक्सलेन चौड़ाई करना1800 करोड़ रुपए का बजट
1048 करोड़ रुपए का पहला टेंडर इसमें किया गया
98 हेक्टेयर जमीन इसमें अधिग्रहित करना है
भेल के रत्नागिरी तिराहे से शुरू होकर अयोध्या बायपास से आसाराम तिराहा तक चौड़ीकरण।