रजत पदक छत्तीसगढ़ के राहुल वर्मा ने 8:18:19 सेकंड का समय लेकर और कांस्य पदक तमिलनाडू के योगश्वर आर. ने 8:22:50 सेकंड का समय लेकर हासिल किया। खेल अकादमी की ही खिलाड़ी सोनम परमार ने महिला वर्ग 3000 मी. दौड़ में 9:44:16 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। रजत पदक गुजरात की शिल्पा दिहोरा ने 9:44:56 सेकंड का समय लेकर और कांस्य पदक महाराष्ट्रा की मिताली भोयर ने 9:45:24 सेकंड का समय लेकर जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में पोल वोल्ट मुकाबले में नितिका आकरे ने बालिका वर्ग में 3.60 मी. की ऊंची छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर रहीं। हरियाणा की खिलाड़ी वंशिका घंघ ने 3.76 मी. की छलांग लेकर स्वर्ण और तमिलनाडू की खिलाड़ी दीपिका ने 3.50 मी. ऊंची छलंाग लगाकर कांस्य पदक अर्जित किया।