ठंड की आगोश में हमेशा के लिए सो गए
हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक, बुधवार को अलग-अलग जगहों से दो अज्ञात लोगों के शव बरामद किए गए थे। पहला शव नादरा बस स्टैंड के फुटपाथ से मिला। मिटक की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है। वहीं कुछ देर बाद ही दूसरा शव भोपाल ट्रैवल्स के पास से बरामद किया गया। दोनों मृतकों की जांच की गई है लेकिन उनके पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान की जा सके।एक और मौत
ये भी पढें – दंपत्ति की आत्महत्या पर सियासत, दिग्विजय सिंह बोले- राहुल गांधी से कनेक्शन था इसलिए किए जा रहे थे परेशानये भी पढें – पेरेंट्स बोले- शिक्षक की गंदी हरकत से बच्चे के मुंह में हुआ छाला, हिरासत में आरोपी टीचर