bell-icon-header
भोपाल

GOOD NEWS: 10 लाख लोगों के लिए निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी 14 ट्रेनें

भोपाल। निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर केटरिंग काउंटर खुलने शुरू हो गए हैं। यहां 14 ट्रेनों को हॉल्ट देने की तैयारी है। निशातपुरा रेलवे स्टेशन 26 जनवरी को जनता के लिए खुलने जा रहा है। भोपाल रेल मंडल ने दावा किया है कि स्टेशन को चालू करने का प्रोग्राम दो दिन में बोर्ड से मंजूर होने की उम्मीद है।

भोपालJan 19, 2024 / 11:38 am

Astha Awasthi

Nishatpura railway station

भोपाल सीनियर डीसीएम कार्यालय ने निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए बाकी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। गुरुवार को स्टेशन परिसर पर खान पान की सुविधाएं देने वाले स्टॉल के टेंडर जारी किए गए हैं।

इन ट्रेनों को निशातपुरा स्टेशन पर मिलेगा ठहराव

19321/19322 इंदौर-पटना-इंदौर (शनिवार/सोमवार) साप्ताहिक एक्स., 19313/19314 इंदौर-पटना-इंदौर (सोमवार, बुधवार/बुधवार,शुक्रवार) द्वि-साप्ताहिक एक्स.,14115/14116 डा. आंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन-डा. आंबेडकर नगर एक्स. (प्रतिदिन)

19421/19422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद (रविवार/मंगलवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस

14319/14320 इंदौर-बरेली-इंदौर (गुरुवार/बुधवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस आदि।

10 लाख की आबादी को फायदा

इस रेलवे स्टेशन पर इंदौर और उज्जैन के रास्ते भोपाल आकर दिल्ली रवाना होने वाली ट्रेनों को रोका जाएगा। इस नए रेलवे स्टेशन के बनने से भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का दबाव भी कम होगा। निशातपुरा स्टेशन चालू होने के बाद शहर के लगभग 10 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।

यह मिलेगा लाभ

11 मील मिसरोद, नर्मदापुरम, कोलार, शाहपुरा, गुलमोहर, अरेरा कॉलोनी, तुलसी नगर, डिपो चौराहा, रातीबड़ के नागरिकों के लिए निशातपुरा स्टेशन, भोपाल स्टेशन के मुकाबले 5 किलोमीटर दूर पड़ेगा। रेलवे का दावा है की दूरी भले बढ़ेगी,लेकिन ट्रेनें समय पर चलती रहेगी।

ये सुविधाएं मिलेंगी निशातपुरा स्टेशन पर

भोपाल-बीना रेल खंड पर भोपाल मेन स्टेशन से महज दो किलोमीटर दूर स्थित इस स्टेशन 700 मीटर लंबे दो प्लेटफॉर्म, नया फुट ओवर ब्रिज, दिव्यांगों के लिए विशेष पाथ-वे के साथ स्टेशन भवन बनाया गया है। यहां पर बुकिंग कार्यालय की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।

Hindi News / Bhopal / GOOD NEWS: 10 लाख लोगों के लिए निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी 14 ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.