यहां पढ़ें शातिर शख्स का शातिराना अंदाज
नवीन सिंह…, इंदौर के कैसरबाग रोड पर रहता है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वह 1998 से 2007 तक संघ के लिए काम करता रहा है। आरएसएस से जुड़ा रहा है। उसके परिवार के लोग भी संघ से कथित रूप से जुड़े हुए हैं। वहीं, वह एमपी के कांग्रेस के एक बड़े नेता से भी जुड़ा रहा है जो इंदौर के रहने वाले हैं। डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद 10वीं फेल इस शख्स ने खुद को सीएम का करीबी और खास बताना शुरू कर दिया था। वह लोगों को कहता कि कुछ भी काम हो तो बताना सीएम से बात करके करवा देंगे। चाहे नौकरी दिलाने की बात हो या ट्रांसफर की। यहां तक कि कुछ लोगों से उसने पार्टी में पद दिलाने की भी बात की। 10वीं फेल ये शातिर शख्स लोगों से सीएम के नाम पर मनमुताबिक काम करवाने के वादों के नाम पर उनसे मुंह मांगी रकम ऐंठ रहा था।
कई शिकायतों के बाद उठाया कदम मामले में जब लोगों को अहसास हुआ कि वो ठगे जा रहे हैं, तब उसकी एक के बाद एक कई शिकायतें भोपाल क्राइम ब्रांच के पास पहुंची। और मौका हाथ लगते ही क्राइम ब्रांच ने उसे इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
एक जनवरी को आया था भोपाल
आरोपी नवीन सिंह इंदौर में ड्राय फ्रूट की दुकान चलाता है। वह एक जनवरी को भोपाल आया था। यहां शिक्षा संघ के पदाधिकारियों से होटल में मिलकर नियुक्ति की बात की थी। कहा जा रहा है कि आरोपी ने उनमें से कुछ लोगों से ट्रांसफर के नाम पर पैसे लिए हैं। क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है।