सीमा की कहानी फिल्मी है, साथ ही खतरे में भी है। इन दिनों तो पाकिस्तान की सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं लेकिन, पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्यार की खातिर सरहद पार कर आईं सीमा अब इंडिया में ही अपने बॉयफ्रेंड संग रहना चाहती हैं।
इसी बीच सचिन और पाकिस्तानी सीमा हैदर के इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में सीमा अपने प्रेमी सचिन संग हिंदी गानों पर रोमांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर अभी तक एक मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
पटना से लेकर पाकिस्तान तक सीमा हैदर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो भोजपुरी गाने पर लिप्सिंग कर रही है। गाने में वो कह रही है, पटना की लईकी पटेगी नहीं। दिल्ली की दिल बेटा देगी नहीं। आरा की लईकी आर पार कर देगी। दिलवा पे धाई धाई वार कर देगी। छपरा की लईकी तो फाड़ डालेगी।
सीमा हैदर का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं इस वीडियो पर लोग तरह तरह कमेंट भी कर रहे हैं। सीमा पर फॉरेनर्स एक्ट 1946 के सेक्शन 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कानून के जानकारों के अनुसार, इसके तहत पांच साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।