scriptSeema Haider का ये वीडियो पटना से लेकर पाकिस्तान तक हो रहा वायरल, भोजपुरी गाने पर सीमा हैदर ने लगाए ठुमके | Seema Haider dance video is going viral from Patna to Pakistan | Patrika News
भोजपुरी

Seema Haider का ये वीडियो पटना से लेकर पाकिस्तान तक हो रहा वायरल, भोजपुरी गाने पर सीमा हैदर ने लगाए ठुमके

Seema Haider dance Video: ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के साथ भारत में जिंदगी बिताने की ख्वाहिश जाहिर करने वाली सीमा हैदर की मुराद पूरी होती नहीं दिख रही है। लेकिन सीमा यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Jul 21, 2023 / 07:47 pm

Adarsh Shivam

Seema Haider का ये वीडियो का पटना से लेकर पाकिस्तान तक हो रहा वायरल, भोजपुरी गाने पर हसीनाने लागया ठुमके

सीमा हैदर

Seema Haider dance Video: पटना से लेकर पाकिस्तान तक सीमा हैदर का यह वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग उसे असली प्रेमिका तो कुछ उसे पाक जासूस कह रहे हैं। लेकिन इन सभी के बीच सीमा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो भोजपुरी गाना पर डांस का रही है।
सीमा इंडिया में ही अपने बॉयफ्रेंड संग रहना चाहती हैं
सीमा की कहानी फिल्मी है, साथ ही खतरे में भी है। इन दिनों तो पाकिस्तान की सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं लेकिन, पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्यार की खातिर सरहद पार कर आईं सीमा अब इंडिया में ही अपने बॉयफ्रेंड संग रहना चाहती हैं।
इस समय सीमा उस मोड़ पर खड़ी है, जहां उसे सरहद पार और भारत में भी जान के खतरे की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल सीमा हैदर यूपी एटीएस की रडार पर हैं। ATS सीमा और सचिन से लगातार पूछताछ कर रही है और उनसे उनके राज उगलवाने की कोशिश में भी जुटी है। दो दिन लगातार पूछताछ हुई है।
इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक तमाम वीडियो हो रहे हैं वायरल
इसी बीच सचिन और पाकिस्तानी सीमा हैदर के इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में सीमा अपने प्रेमी सचिन संग हिंदी गानों पर रोमांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर अभी तक एक मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
इस गाने पर सीमा ने मचाया गदर
पटना से लेकर पाकिस्तान तक सीमा हैदर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो भोजपुरी गाने पर लिप्सिंग कर रही है। गाने में वो कह रही है, पटना की लईकी पटेगी नहीं। दिल्ली की दिल बेटा देगी नहीं। आरा की लईकी आर पार कर देगी। दिलवा पे धाई धाई वार कर देगी। छपरा की लईकी तो फाड़ डालेगी।
https://twitter.com/hashtag/SeemaSachin?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


सीमा हैदर का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं इस वीडियो पर लोग तरह तरह कमेंट भी कर रहे हैं। सीमा पर फॉरेनर्स एक्ट 1946 के सेक्शन 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कानून के जानकारों के अनुसार, इसके तहत पांच साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / Seema Haider का ये वीडियो पटना से लेकर पाकिस्तान तक हो रहा वायरल, भोजपुरी गाने पर सीमा हैदर ने लगाए ठुमके

ट्रेंडिंग वीडियो