उन्होंने कहा है कि ‘भोजपुरी को जल्द ही भाषा माना जाएगा’. इस वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो संसद के बाहर नजर आ रहे हैं, जिसमें वो कहते हैं कि ‘आजमगढ़ की जनता ने मुझे चुनकर भेजा है तो आजमगढ़ के विकास, तरक्की और समस्याओं के लिए मैं काम करूंगा. भोजपुरी क्षेत्र है मेरा, तो मैं निश्चित रूप से भोजपुरी के लिए बात करूंगा’.
वो आगे लिखते हैं ‘बहुत जल्द आप लोगों को ये खुशखबरी मिलेगी कि भोजपुरी को भाषा के रूप में मान्यता मिल गई है’. साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि ‘भाजपा और भोजपुरी में है राष्ट्रवाद की समानता, भोजपुरी को जल्द मिलेगी भाषा के तौर पर मान्यता’. उनके इस वीडियो के वायरल होते हुए लोग उनको ट्रोल करने लगे.
जहां कुछ लोग उनके पक्ष में बात कर रहे हैं तो, कुछ यूजर्स उनको काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘जब आप भोजपुरी में अशलील गाने बनाते थे तब आपको याद नहीं आया’. वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘भोजपुरी इतनी मीठी बोली है, लेकिन आपने अशलील गीत बनाकर इसे खराब कर दिया’.
एक और यूजर लिखता है कि ‘ये हुई न बात. यही उम्मीद है आम लोगों के सुपरस्टार से. दिल जीत लिया. भोजपुरी के लिए लड़ाई लंबे समय से है. बस, अब हक मिल ही जाए. तीन लड़ाके जुटेंगे तो काम हो जाएगा’. बता दें कि पहले दिन निरहुआ अपने दोस्ती और साथी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के साथ संसद पहुंचे थे.
वो आगे लिखते हैं ‘बहुत जल्द आप लोगों को ये खुशखबरी मिलेगी कि भोजपुरी को भाषा के रूप में मान्यता मिल गई है’. साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि ‘भाजपा और भोजपुरी में है राष्ट्रवाद की समानता, भोजपुरी को जल्द मिलेगी भाषा के तौर पर मान्यता’. उनके इस वीडियो के वायरल होते हुए लोग उनको ट्रोल करने लगे.
यह भी पढ़ें
‘सैफ का आबादी में पहले ही काफी योगदान’, तीसरी बार मां बनने पर Kareena Kapoor ने दी सफाई
जहां कुछ लोग उनके पक्ष में बात कर रहे हैं तो, कुछ यूजर्स उनको काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘जब आप भोजपुरी में अशलील गाने बनाते थे तब आपको याद नहीं आया’. वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘भोजपुरी इतनी मीठी बोली है, लेकिन आपने अशलील गीत बनाकर इसे खराब कर दिया’.
एक और यूजर लिखता है कि ‘ये हुई न बात. यही उम्मीद है आम लोगों के सुपरस्टार से. दिल जीत लिया. भोजपुरी के लिए लड़ाई लंबे समय से है. बस, अब हक मिल ही जाए. तीन लड़ाके जुटेंगे तो काम हो जाएगा’. बता दें कि पहले दिन निरहुआ अपने दोस्ती और साथी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के साथ संसद पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें