डंस का फर्स्ट लुक
इसके फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर में खेसारी लाल यादव एक नए लुक में नजर आ रहे हैं। इसमें वो माचिस की तीली से बीड़ी सुलगाते नजर आ रहे हैं। इसके बैकग्राउंड में तेजी से बिजली कड़कने की आवाज आती दिख रही है।Bhojpuri Song: पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘आहो राजा’ रिलीज, यूट्यूब पर हो रहा ट्रेंड
Bhojpuri Movie: फिल्म ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ का ट्रेलर रिलीज, अरविंद अकेला ने बनाई रक्षा-मणि के साथ जोड़ी
डंस की स्टारकास्ट
फिल्म ‘डंस’ का निर्देशन धीरज ठाकुर ने किया है। इसका निर्माण सुधीर सिंह ने किया है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव ,महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी ,श्रद्धा नवल ,जे नीलम, प्रेम दुबे ,जे पी सिंह, गौरी शंकर ,प्रकाश जैस , माही खान जैसे कलाकार भी हैं।Bhojpuri Song 2024: माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘मुसीबत के घर बाड़ा राजा जी’ रिलीज, मचा दिया धमाल
डंस रिलीज डेट
फिल्म का फर्स्ट लुक काफी दमदार है। फिल्म डंस को लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित भी हैं। खेसारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा-‘हमारी कोशिश हमेशा रहीं कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए। जिस तरह से दर्शकों ने मेरी हर फिल्म को प्यार दिया है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे। इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है।’यह फिल्म 07 फरवरी को रिलीज होगी। यहां देखिए इसका पहला मोशन पोस्टर: