बारिश में बह गई प्रधानमंत्री सड़क, कई गांवों का संपर्क टूटा, देखें Video
Prime Minister Road : बारिश के चलते जिले के ग्रामीण क्षेत्र की प्रधानमंत्री सड़क ही बह गई। इससे आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है। यहां आम जन जीवन तो ठप हुआ ही बच्चों का स्कूल तक जाना बंद हो गया।
Prime Minister Road :मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। कई क्षेत्रों में बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। वहीं, बारिश के चलते सूबे के भिंड जिले के ग्रामीण क्षेत्र की प्रधानमंत्री सड़क ही बह गई है। सड़क बहने से आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है। यहां आम जन जीवन तो ठप हुआ ही, बच्चों का स्कूल तक जाना बंद हो गया है।
दरअसल, मामला भिंड जिले के मौ तहसील के खुर्द ग्राम देंगमा का है। जहां कुछ समय पहले प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़क बनाई गई थी। बीते 2 दिन की बारिश के बाद कल रात अधिक जलभराव होने के कारण 30 फुट की सड़क पानी में बह गई। तीन गांव के लोगों का आवागमन बंद हो गया है। छात्र-छात्राओं को स्कूल तक पहुंचाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस तरह बीच से गायब हो गया सड़क का बड़ा टुकड़ा
जलभराव में छोटी अंधियारी और बड़ी अंधियारी गांव भी शामिल हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर गृहस्थी का सामान लेने मौ तक जा रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन अभी तक निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचा है। भिंड जिले में कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कई गांवों का मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhind / बारिश में बह गई प्रधानमंत्री सड़क, कई गांवों का संपर्क टूटा, देखें Video