भिंड

ऐसा क्या हुआ कि बहू ने जेठ पर डाला गर्म पानी, अस्पताल में भर्ती..

mp news: गर्म पानी डालने के कारण जेठ बुरी तरह से झुलस गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है…।

भिंडNov 29, 2024 / 09:37 pm

Shailendra Sharma

mp news: वैसे तो बहू अपने जेठ के सामने घूंघट में रहती है और बातचीत भी कम करती है लेकिन भिंड में एक बहू ने अपने ही जेठ पर गर्म पानी उड़ेल डाला। गर्म पानी उड़ेले जाने के कारण जेठ बुरी तरह से झुलस गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जेठ की शिकायत पर पुलिस ने उसके छोटे भाई व उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। विवाद की वजह क्या थी चलिए बताते हैं…
मामला भिंड जिले के मालनपुर थाने का है। जहां रमन सिंह राजावत नाम के शख्स पर उसके ही छोटे भाई की पत्नी ने गर्म पानी फेंक दिया। घायल रमन सिंह राजावत ने बताया कि उनका छोटे भाई से बहू की कार्यशैली को देखते हुए विवाद चल रहा था। आज अचानक से छोटे भाई की बहू खौलता हुआ गरम पानी लेकर आई और मेरी पीठ पर डाल दिया। जिससे मैं घायल हो गया। घायल होने के बाद रमन सिंह मालनपुर थाने पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें

ALERT: भोपाल में 2 दिन से डिजिटल अरेस्ट डॉक्टर दंपति को पुलिस ने छुड़ाया, 10.50 लाख रुपए गंवाए


पुलिस ने घायल रमन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मालनपुर थाना पुलिस ने बताया कि घायल रमन सिंह राजावत ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर गर्म पानी उड़ेलने का आरोप लगाया है जिसकी जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकाल कर आएंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

एमपी में नर्मदा नदी से निकल रहा सोना, गोताखोर कर रहे सर्चिंग पुलिस तैनात, देखें वीडियो


Hindi News / Bhind / ऐसा क्या हुआ कि बहू ने जेठ पर डाला गर्म पानी, अस्पताल में भर्ती..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.