bell-icon-header
भिंड

Mahashivratri 2024: भगवान शिव के लगुन-मंडप के लिए सजा पांडाल, कल 7 रथ के साथ निकलेगी पालकी बारात

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर शिवपार्वती के विवाह और बारात की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं… आज गुरूवार 7 मार्च को शहर के शिव मंदिर में लगुन और मंडप का कार्यक्रम होगा…वहीं कल 8 मार्च को बारात में पूरा शहर उमड़ेगा…

भिंडMar 07, 2024 / 08:44 am

Sanjana Kumar

Mahashivratri 2024 Lord Shiva Lagun Mandap Program: महाशिवरात्रि पर शिवपार्वती के विवाह और बारात की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 7 मार्च को लगुन और मंडप का कार्यक्रम होगा, इसके लिए गौरी सरोवर किनारे काली माता मंदिर के पास बड़ा पांडाल लगाया जा रहा है। आठ मार्च को काली माता मंदिर से महादेव की निकरोसी होगी और महाकाल मंदिर से बारात निकलेगी। लाल बत्ती की पालकी में निकलेगी बारात लगुन एवं मंडल की तैयारियों के साथ ही बारात की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं।

 

एमपी के भिंड जिले के शिव मंदिर (Shiv Temple) में भगवान शिव की बारात (Shiv Barat) लालबत्ती की पालकी में निकलेगी, पालकी तैयार की जा चुकी है। कांवड़ और बारात के लिए वनखंडेश्वर रोड पर वाहनों का आवागमन आज से ही रोक दिया गया है। 7 मार्च गुरुवार को काली माता मंदिर के पास से होने वाले मंडप और लगुन के कार्यक्रम में खटीक समाज के लोग बीटीआई रोड से बाबा (Lord Shiva) की लगुन लेकर आएंगे। अन्य धार्मिक आयोजन भी कराए जाएंगे। 8 मार्च को कढ़ी-चावल के प्रसाद का वितरण होगा और महिला संगीत होगा। महिलाओं को लड्डुओं का वितरण किया जाएगा। आठ मार्च को ही काली माता मंदिर से बाबा की लालबत्ती की पालकी में 34 सदस्यीय डमरू दल के साथ बाबा की निकरोसी होगी और महाकालेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी। महाकालेश्वर मंदिर से दोपहर बाद 4.30 बजे से बारात निकाली जाएगी।

 

महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले शिव विवाह एवं बारात कार्यक्रम में इस बार नई व्यवस्थाएं की गई हैं। लालबत्ती लगी पालकी में भगवान भोले विराजेंगे और अन्य झांकियों के चार-पांच की लगह इस बार सात रथ होंगे। इलेक्ट्रिक रथ आगरा एवं लहार से मंगवाए जा रहे हैं। बारात में छह बैंड और सात डीजे भी होंगे। अयोध्या में राम मंदिर की झांकी के अलावा एक विशेष कांवड़ भी श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति पर आधारित होगी। झांकियां गौरी किनारे, परेड चौराहा व रास्ते में एक-दो जगह अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। माधौगंज हाट में अंतिम कार्यक्रम होगा।

Hindi News / Bhind / Mahashivratri 2024: भगवान शिव के लगुन-मंडप के लिए सजा पांडाल, कल 7 रथ के साथ निकलेगी पालकी बारात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.