scriptराजस्थान में 470 केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद | Wheat will be procured at 470 centers in Rajasthan | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान में 470 केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद

Rajasthan mein 470 kendron par hogee gehoon kee khareed राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 470 केंद्रों पर होगी। भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में कुल आठ समर्थन केंद्र खुलेंगे। खरीद संभवतया 10 मार्च से शुरू होगी। गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए हैं। गेहूं का समर्थन मूल्य अब 2275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

भीलवाड़ाFeb 06, 2024 / 09:24 pm

Narendra Kumar Verma

राजस्थान में 470 केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद

राजस्थान में 470 केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद

Wheat will be procured at 470 centers in Rajasthan राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 470 केंद्रों पर होगी। भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में कुल आठ समर्थन केंद्र खुलेंगे। खरीद संभवतया 10 मार्च से शुरू होगी। गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए हैं। गेहूं का समर्थन मूल्य अब 2275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार प्रदेश में आरएमएस 2024-25 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद 10 मार्च से 30 जून तक प्रस्तावित है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद ऑनलाइन माध्यम से होगी। राज्य सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर काश्तकार पंजीयन करा सकते हैं।
मोबाइल पर आएगा मैसेज
खरीद शुरू होने से पहले काश्तकारों के मोबाइल पर मैसेज आएगा। इसके अनुसार काश्तकार को उपज लेकर संबंधित खरीद केंद्र पर आना होगा, जहां तुलाई होगी। इसके पश्चात भुगतान तय समय में काश्तकार के खाते में आएगा। काश्तकारों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
भीलवाड़ा में पांच व शाहपुरा में तीन केंद्र
भीलवाड़ा कृषि मंडी सचिव महिपाल सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा में एफएसडी भीलवाड़ा, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, गंगापुर व गुलाबपुरा तथा शाहपुरा जिले में कोटड़ी, जहाजपुर व शाहपुरा में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए केंद्र बनाए जाएंगे। यहां किसानों को कवर्ड प्लेटफार्म, प्रकाश एव पानी की सुविधा भी रहेगी। मंडी में ड्रेनेज सिस्टम भी प्रभावी रहेगा। खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जून तक सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ऑनलाइन कराया सकेगा।

Hindi News/ Bhilwara / राजस्थान में 470 केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद

ट्रेंडिंग वीडियो