विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को रायला पहुंची, जहां शिविर का विधायक बैरवा ने निरीक्षण किया। विधायक ने वहां बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छीपा को कांग्रेस सरकार के समय कोटडी क्षेत्र में हुए भट्टी कांड की याद दिलाई और बनेड़ा क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टियां बंद कराने के निर्देश दिए। बैरवा ने एसडीएम को भटि्टयां बंद करने के सम्बंध में सवाल पूछा। एसडीएम ने कहा कि धारा 91 के तहत नोटिस जारी कर दिए हैं। उपखंड अधिकारी के जवाब से विधायक भड़क गए और कहा कि जब अतिक्रमण किया था, तब आपसे पूछा था क्या? एसडीएम ने ना कहा। तमतमाए विधायक ने कहा कि जब अतिक्रमण करने के लिए आपसे पूछा नहीं जाता है तो अतिक्रमण हटाने के लिए क्यों पूछा जा रहा है। एसडीएम ने जवाब दिया कि नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। दोनों के बीच बहस होने लगी। विधायक ने एसडीएम से कहा, आपको तकलीफ हो जाएगी, आपकी नई नौकरी है। एक दिन में भटि्टयां नहीं हटाई तो एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना दूंगा। इस पर ग्रामीण ताली बजाते नजर आए।
दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा का अपहरण: पैसों के लिए दोस्त ने रची साजिश, दो गिरफ्तार
इनका कहना है
जनता की आवाज को एसडीएम के समक्ष रखा था। सात-आठ दिन से कोयले की भटि्टयों को हटाने की कह रहे थे। कोटड़ी में एक बेटी को इसी भट्टी में जला दिया था। एसडीएम को धमकाने की बात गलत है। अफसर और जनप्रतिनिधि दोनों जनसेवक हैं। उनको कहना मतलब यहीं था कि वे किसी के दबाव में नहीं आएं व जनता की बात सुने।- लालाराम बैरवा, विधायक, शाहपुरा