थाना प्रभारी फूलचंद रेगर ने बताया कि भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र के मंडपिया (पोटला) निवासी श्यामलाल लौहार अपने चचेरे भाई की शोक निवारण के लिए पत्नी, साले, बहन और भांजे के साथ दो अलग-अलग बाइक से सुरावास गांव से रेलमंगरा की ओर जा रहे थे। गांव से निकलने के करीब एक किलोमीटर आगे सुरावास मोड पर एक तेज रफ्तार बजरी भरे ट्रैक्टर ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस बाइक पर मंडपिया निवासी श्याम लाल (50) और उसकी पत्नी संपतिदेवी लौहार(45) सवार थे। हादसे में श्यामलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर घायल हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। यहां पुलिस ने समझाइश कर लोगों को दूर किया। मृतक के शव को गंगापुर सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
मृतक की पत्नी संपति देवी की हालत गंभीर होने पर उसका गंगापुर सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया। उसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर उचित मुआवजा राशि की मांग करते हुए शव लेने से मना कर दिया।
मृतक की पत्नी संपति देवी की हालत गंभीर होने पर उसका गंगापुर सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया। उसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर उचित मुआवजा राशि की मांग करते हुए शव लेने से मना कर दिया।