scriptराजस्थान में यहां हो रहा भीषण गर्मी में अग्नि तप, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान | Sureshanath Yogi Panch Dhuna fire penance for four months in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान में यहां हो रहा भीषण गर्मी में अग्नि तप, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

गणेशपुरा में गांव टोगी के संत गोमनाथ के शिष्य सुरेशनाथ योगी दो माह से तेज धूप में पंच धूणा अग्नि तपस्या कर रहे हैं।

भीलवाड़ाMay 07, 2024 / 08:52 am

Supriya Rani

भीलवाड़ा. गणेशपुरा में गांव टोगी के संत गोमनाथ के शिष्य सुरेशनाथ योगी दो माह से तेज धूप में पंच धूणा अग्नि तपस्या कर रहे हैं। यहां गोरक्षनाथ मंदिर निर्माणाधीन है। पांच वर्षों से कार्य चल रहा है। भक्त रोजाना धूणा के दर्शन करने आते हैं। प्रभु रावल योगी ने बताया कि उन्होंने इससे पूर्व 41 दिनों तक जल तपस्या की थी। जनकल्याण एवं सनातन धर्म के प्रचार के लिए अग्नि तप किया जाता है।

गणेशपुरा (गड़वाई) में धूणी 21 फरवरी से 18 जून तक पंच धूणी अग्नि तपस्या चलेगा। रोजाना दो प्रहर दो घंटे गोबर के 540 कंडों की जलती आग में पंच धूणी के बीच बैठकर तपस्या करते हैं। हर एक धूणे में 108 कंडे जलाए जाते हैं। यह तप चार महीने तक चलेगा।

Hindi News/ Bhilwara / राजस्थान में यहां हो रहा भीषण गर्मी में अग्नि तप, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो