scriptबुवाई लगभग पूरी, लक्ष्य से दोगुनी बोई मूंगफली | भीलवाड़ा जिले में लक्ष्य का 98 फीसदी हो चुकी खरीफ की बुवाई | Patrika News
भीलवाड़ा

बुवाई लगभग पूरी, लक्ष्य से दोगुनी बोई मूंगफली

भीलवाड़ा जिले में लक्ष्य का 98 फीसदी हो चुकी खरीफ की बुवाई

भीलवाड़ाJul 26, 2024 / 11:06 am

Suresh Jain

भीलवाड़ा जिले में लक्ष्य का 98 फीसदी हो चुकी खरीफ की बुवाई

भीलवाड़ा जिले में लक्ष्य का 98 फीसदी हो चुकी खरीफ की बुवाई

भीलवाड़ा जिले में लक्ष्य का 98 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है। इसमें सिंचित व असिंचित क्षेत्र शामिल है। कृषि विभाग के अनुसार इस वर्ष का खरीफ बुवाई का लक्ष्य 2 लाख 36 हजार 210 हैक्टेयर था। अब तक दो लाख 30 हजार 238 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी। सर्वाधिक रकबा मूंगफली, उड़द, मूंग, मक्का, ज्वार व धान का है।
कृषि अधिकारियों का कहना है कि बारिश समय पर होती रही तो निश्चित रूप से उत्पादन बेहतर होगा। हालांकि काश्तकारों को कम पानी में जल्दी तैयार होने वाली फसलों की जानकारी दी जा रही है। जिले में बाजरा व ग्वार लक्ष्य से डेढ़ गुना ज्यादा बुवाई की गई है। सर्वाधिक बोई जाने वाली उपज में मूंग व मक्का की अधिक बुवाई की गई है।
एक नजर में बुवाई

फसल लक्ष्य बुवाई प्रतिशत

  • धान 1,000 1201 120.10
  • ज्वार 30,000 31,852 106.17
  • बाजरा 3,000 371 12.37
  • मक्का 1,18,000 1,22,359 103.69
  • मूंग 6,000 6,566 109.43
  • उड़द 15,000 16,118 107.45
  • अरहर 200 50 25.00
  • तिल 10,000 7,697 76.97
  • मूंगफली 3,000 6,263 208.77
  • सोयाबीन 5,000 4,823 96.46
  • गन्ना 10 14 140
  • कपास 20,000 16,202 81.01
  • ग्वार 4,000 3,479 86.98
  • अन्य 21,000 13,243 63.06
  • योग 2,36,210 2,30,238 97.47

Hindi News/ Bhilwara / बुवाई लगभग पूरी, लक्ष्य से दोगुनी बोई मूंगफली

ट्रेंडिंग वीडियो