scriptभीलवाड़ा में किसानों ने कलक्ट्रेट पर उठाई आवाज | Farmers raised voice on Collectorate in Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में किसानों ने कलक्ट्रेट पर उठाई आवाज

भारतीय किसान संघ ने प्रदेशव्यापी आन्दोलन के तहत मंगलवार को रैली निकाल कर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष बद्रीलाल तेली की अगुवाई में जिले भरे से किसान मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए। इसके बार किसान रैली के रूप में सभी कलक्टे्रट पहुंचे और यहां केन्द्र व राज्य सरकार की नीति को किसानों के लिए कुठाराघात बताते एडीएम को ज्ञापन दिया।

भीलवाड़ाJul 22, 2020 / 01:04 pm

Narendra Kumar Verma

Farmers raised voice on Collectorate in Bhilwara

Farmers raised voice on Collectorate in Bhilwara

भीलवाड़ा । भारतीय किसान संघ ने प्रदेशव्यापी आन्दोलन के तहत मंगलवार को रैली निकाल कर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष बद्रीलाल तेली की अगुवाई में जिले भरे से किसान मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए। इसके बार किसान रैली के रूप में सभी कलक्टे्रट पहुंचे और यहां केन्द्र व राज्य सरकार की नीति को किसानों के लिए कुठाराघात बताते एडीएम को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के दौरान तेली ने बताया कि ओलावृष्टि, टिड्डी हमलों व पाला गिरने से हुआ आर्थिक नुकसान, सरकार ने ब्याज मुक्त सहकारी ऋ ण में की 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती, विद्युत बिलों में दिया जाने वाला 833 रुपए का अनुदान बंद कर देना किसानों के हित में नहीं रहा।
उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण सप्लाई चैन टूटी, फ सलों के दाम गिर गए और समर्थन मूल्य पर खरीद भी औपचारिकता में रही। किसानों ने टिड्डी नियंत्रण में विफ ल रही सरकार से नुकसान का मुआवजा देने तथा कृषि बिजली बिलों में राहत देने की मांग की है।
तहसील स्तर तक होगा आंदोलन
21 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर भारतीय किसान संघ ने प्रदेशव्यापी आन्दोलन शुरू किया है, जिसके तहत प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन की शुरुआत हुई । इसके बाद तहसील केंद्र पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो अगस्त में संभाग केन्द्रों पर महापड़ाव डाला जाएगा। इस दौरान जिला मंत्री भेरुदास वैष्णव बेमाली,जिला प्रचार प्रमुख पुष्कर मीणा, मांडलगढ़ तहसील मंत्री श्यामलाल सुथार, कोटड़ी तहसील अध्यक्ष भेरूलाल शमार्, रामपाल जाट, कैलाशचन्द्र, सीताराम गुजर ,लक्ष्मी लाल चौबे, मोतीलाल, बाबू खां मंसूरी आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में किसानों ने कलक्ट्रेट पर उठाई आवाज

ट्रेंडिंग वीडियो